Canara Bank Cardless Cash Withdraw | बिना एटीएम कार्ड पैसा निकाले

Canara Bank Cardless Cash Withdraw: दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अब केनरा बैंक के कस्टमर्स  बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है. फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ अपने बैंक के एटीएम यानी केनरा बैंक एटीएम पर ही ले पाएंगे.

जैसा की आप जानते है केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड के आपको कितने फायदे है आप जब चाहे किसी भी बैंक के एटीएम से नकद राशि निकाल सकते है लेकिन यदि आप अपना एटीएम कार्ड भूल जाये और आपको पैसो की जरुरत पड़े तब आप क्या करेंगे.

केनरा बैंक ने अपने कस्टमर्स को बिना एटीएम कार्ड भी किसी भी केनरा बैंक के एटीएम मशीन से नकद पैसा निकाल की सुविधा दे रखी है इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करना होगा. Canara bank mobile banking app के द्वारा आप cardless cash withdrawal कर सकते है. अब आपको अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल जाने के बाद भी कोई दिक्कत नहीं होगी.

केनरा बैंक एटीएम से बिना एटीएम कार्ड पैसे कैसे निकाले

यदि आप Canara Bank mobile banking का उपयोग करते है तोह आप इसकी मदद से  एटीएम मशीन से कैश भी निकाल सकते है. इस पोस्ट में हम आपको इसका तरीका बताने वाले है.

canara bank atm se paisa kaise nikaale

  • सबसे पहले आप Canara Bank Mobile Banking में login करे और  "Fund Transfer"  में "Card-less Cash"  को सेलेक्ट करे
  • अगले स्टेप में आपको अपना   "Account Number"  सेलेक्ट करना है और जितना पैसा निकालना चाहते है वो amount डालना है. इसके बाद एक 4 digit का OTP सेट करना है इस OTP की जरुरत आपको एटीएम मशीन पर पड़ेगी ये 15 मिनट के लिए वैलिड होता है.
  • अगले स्टेप में आपको अपनी Request कन्फर्म करनी है.
  • बस अब आपको 15 minute के अन्दर नजदीक के केनरा बैंक के एटीएम पर जाना होगा. क्यूंकि ये OTP 15 मिनट के लिए ही वालिद रहता है इसलिए आप एटीएम मशीन पर पहुँच कर ही रिक्वेस्ट सेंड करे जिससे टाइम पर पहुँचने का झंझट ना रहे.
  • Canara Bank ATM पर पहुंचकर आपको मशीन में  "Cardless Cash Withdrawal"  का आप्शन चुनना है.
  • अगले स्टेप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और इसके बाद 4 digit OTP जो आपने बनाया था उसे डालकर कन्फर्म करना है.
  • पिन कन्फर्म करते है एटीएम से पैसा निकल आएगा.

केनरा बैंक एटीएम से बिना कार्ड के कितना पैसा निकाल सकते है ?

केनरा बैंक के एटीएम मशीन से बिना कार्ड के आप एक बार में अधिकतम 5000 रुपया ही निकाल सकते है इसलिए मोबाइल से रिक्वेस्ट भेजते वक़्त इस बात का ध्यान रखे न्यूनतम सीमा 100 रूपए है और एक बात का ध्यान रखना है ये सुविधा सिर्फ केनरा बैंक के एटीएम मशीन पर ही मिलेगी अन्य बैंक के एटीएम पर ये आप्शन काम नहीं करेगा.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी केनरा बैंक एटीएम मशीन  से बिना कार्ड के कैश कैसे निकालते है उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

और नया पुराने