Instagram Reels download करने का तरीका

Instagram Reels download : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की instagram reels video को आप कैसे download कर सकते है. Instagram reels में short video बना सकते है जैसा आप tiktok में बनाते थे. tiktok के भारत में बैन होने के बाद से instagram reels पर लोग विडियो बना रहे है. अगर आप अपनी पसंद की इनमें से कोई video को डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको नहीं मालुम की इन्हें डाउनलोड कैसे करते है उसी का तरीका हम share कर रहे है.


instagram reels download

Instagram Reels क्या है ?

इन्स्टाग्राम ने एक नया feature launch किया है जिसका नाम instagram reels है. इसके जरिये आप 15 सेकंड का short video बना सकते है. इन वीडियोज में आप कई तरह के इफेक्ट्स और song वगैरह भी जोड़ सकते है जैसा की टिकटोक में करते थे. इन्स्टा के इस फीचर को लोग काफी पसंद कर रहे है.

इन्स्टाग्राम रील्स विडियो को आप direct इसकी एप्प से डाउनलोड नहीं कर सकते. इसके लिए आपको third party app या website की आवस्यकता पड़ेगी.

Instagram Reels विडियो डाउनलोड कैसे करे 

1. एंड्राइड एप्प के जरिये डाउनलोड करने का तरीका 

  • Android device में reels video download करने के लिए आप google play store से Video Downloader for Instagram app को डाउनलोड कर ले.
  • अब आप अपने इन्स्टाग्राम एप्प में जाकर जो भी रील विडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले.
  • इसके बाद dot icon पर click कर इसका link copy कर ले.
  • अब video download app पर जाकर ये link paste कर दे.
  • download button दबाये video आपकी mobile gallery में save हो जायेगा.

2. वेबसाइट के जरिये डाउनलोड करने का तरीका 

  • इन्स्टाग्राम रील्स विडियो को आप website के ज़रिये भी download कर सकते है इस website का नाम है w3toys.com
  • Reels video download करने के लिए आप पहले अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट में जाकर उस video को select करे.
  • अब तीन डॉट icon पर जाकर उसका link copy करले.
  • इसके बाद w3toys की साईट को ओपन करे.
  • सामने screen पर एक box दिखाई पड़ेगा इसमें copy किया हुआ link paste करे.
  • इसके बाद download button पर क्लिक करे.विडियो आपके download folder में save हो जायेगा जहाँ से आप उसे कभी भी देख सकते है
also read :

instagram account delete kaise kare
instagram followers kaise badhaye
facebook account me 2 step verification kaise lagaye

उम्मीद है आपको ये पोस्ट instagram reels video कैसे डाउनलोड करे जरुर पसंद आई होगी. हम आगे भी आपको इस तरह की जानकारियाँ देते रहेंगे. ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद!
और नया पुराने