Central Bank of India ATM Card apply कैसे करे

central bank atm card apply

Central Bank of India ATM Card Apply : आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की सेंट्रल ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करते है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी इस बैंक में है और आपने अभी तक एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है तोह आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर अपना Central Bank ATM Card प्राप्त कर सकते है.

Central Bank of India ATM Card apply कैसे करे

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. online आप mobile banking या net banking के माध्यम से आवेदन कर सकते है. यहाँ हम आपको दोनों ही तरीको के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
  • Central Bank Mobile Banking
  • Branch
also read : Central Bank CIF number कैसे पता करे 

1. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

मोबाइल बैंकिंग के जरिये आवेदन करने के लिए आपके मोबाइल में cent mobile app activate होनी चाहिए अगर आपने अभी तक mobile banking के लिए रजिस्टर नहीं किया तोह ये पोस्ट पढ़ सकते है – cent mobile banking के लिए रजिस्टर कैसे करे
  • सबसे पहले cent mobile banking app में login करे
  • लॉग इन होने के बाद आपको होम स्क्रीन पर "Debit Card" का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे
  • इसके बाद "Apply for new debit card" का आप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे
  • अगले स्टेप में आपको अपना पर्सनल डिटेल - अकाउंट नंबर और नाम वगैरह confirm करना है.
  • कार्ड पर जो नाम प्रिंट करना है उसका चयन करना और जिस address पर डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते है वो पूरा पता सही से भरना है.
  • इसके बाद अपना transaction password डालकर request को confirm करने के लिए submit बटन पर क्लिक कर देना है.
आपको स्क्रीन पर successfully request submitted का message दिखाई देगा.

2. Branch में जाकर Central Bank of ATM Card apply करे

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर पा रहे है तोह सबसे सरल तरीका है आप अपनी होम ब्रांच में जाकर ATM card apply form लेकर आवेदन कर दे. ब्रांच में जाकर एटीएम आवेदन फॉर्म प्राप्त करे और इसे सही से भरकर बैंक में जमा कर दे. application form के साथ अपनी पासबुक जरुर ले जाये और मांगे जाने पर प्रस्तुत करे. आवेदन के दस से बीस दिन के अन्दर आपका एटीएम कार्ड आपके दिए पते पर आ जायेगा.

also read : Central Bank ATM Pin कैसे बनाये 

Frequently Ask Questions

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडियन एटीएम कार्ड कैसे बनवाए

Ans. सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर बनवा सकते है.

Q. क्या मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है 

Ans. हाँ बिलकुल आप cent mobile banking app के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Q. सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है ?

Ans. सेंट्रल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 10 से 20 दिन में आपके पते पर भेज दिया जाता है.

Q. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Ans. 1800 22 1911

Central Bank of India Official Website : www.centralbankofindia.co.in


central bank of india atm card apply online
और नया पुराने