Central Bank of India का CIF number कैसे पता करे

CENTRAL BANK OF INDIA CIF NUMBER

Central Bank CIF number : क्या आपका बैंक अकाउंट भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आपको अपना CIF number की जानकारी चाहिए तोह इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की CIF number क्या होता है और इसे कैसे पता कर सकते है.बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही CIF number की भी आपको बहुत से कामो में जरुरत पड़ती है इसलिए आपको इसे नोट करके जरुर रखना चाहिए.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया CIF number क्या होता है

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया जब आप खाता खुलवाते है तोह वहां आपको account number के साथ ही एक CIF number भी जारी किया जाता है. CIF का पूरा नाम Customer Identification File है. ये एक प्रकार की डिजिटल फाइल होती है जिसमे बैंक कस्टमर की सभी जरुरी जानकारी मौजूद होती है. आपको कई बार बैंकिंग के काम के लिए अकाउंट नंबर के साथ ही CIF नंबर की भी जरुरत पड़ती है. 

also read : Central Bank ATM Card apply kaise kare 

Central Bank of India का CIF Number कैसे पता करे

1. नेट बैंकिंग के जरिये पता करे 

अगर अप Central Bank of India की नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तोह आप बड़ी आसानी से अपना CIF नंबर पता कर सकते है. नेट बैंकिंग में लॉग इन करने पर सबसे टॉप पर जो नंबर नजर आता है यही आपको CIF नंबर है. 


2. Central Bank of India m-passbook में देखे 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की डिजिटल पासबुक जिसे cent m-passbook कहते है के जरिये भी आप ये नंबर पता कर सकते है. अगर आप भी इस पासबुक का उपयोग करते है तोह सबसे पहले आप इसमें लॉग इन करे और फिर User profile के आप्शन में जाए यहाँ आपको अपना User ID (CIF) नंबर पता चल जायेगा.


3. कस्टमर केयर को कॉल कर CIF number पता करे 

यदि आप net banking और m-passbook का उपयोग नहीं करते तोह आप सेंट्रल बैंक के कस्टमर केयर नंबर को कॉल कर भी अपना CIF नंबर पता कर सकते है. इस नंबर पर कॉल करने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसका आपको सही सही जवाब देना है और अपना CIF नंबर बता दिया जायेगा.

Central Bank of India Customer Care Number : 1800 221 911


4. बैंक ब्रांच द्वारा Central Bank of India CIF number पता करे  

आप अपने बैंक की ब्रांच से भी ये नंबर पता कर सकते है. ये सबसे आसान और सरल तरीका है. बैंक में अपनी पासबुक लेकर जाये और CIF number की मांग करे बैंक आपको जानकारी उपलब्ध करा देंगे.

CIF number आपसे कई जगह माँगा जाता है जैसे एटीएम पिन बनाने में , मोबाइल बैंकिंग के लिए
रजिस्ट्रेशन करने में, फण्ड ट्रान्सफर और अन्य काम में भी इसका जरुरत आपको पड़ सकती है इसलिए आप भी अपना CIF number पता कर उसे नोट जरुर कर ले.
और नया पुराने