Cent m-Passbook - दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की पासबुक ऑनलाइन अपने mobile में कैसे देखे. Central Bank of India ने CBI m-passbook सेवा शुरू की जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिसका सेंट्रल बैंक में अकाउंट है अपनी पासबुक की सारी डिटेल ऑनलाइन अपने mobile पर देख सकता है.
Central Bank of India Passbook Mobile में कैसे देखे
पहले आपको अपने खाते का विवरण जानने के लिए अपनी पासबुक लेकर ब्रांच तक जाना पड़ता था फिर लाइन में खड़े होकर एंट्री करायो. लेकिन अब आपको ये सब नहीं करना पड़ेगा CBI m-passbook से आप कभी भी अपने अकाउंट की डिटेल्स चेक कर सकते है. m-passbook app को डाउनलोड कर आप अपने मोबाइल में ही अपना लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट कभी भी कही भी ऑनलाइन चेक कर सकते है.Cent m-passbook के लिए रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने mobile में Cent m-passbook app डाउनलोड और इनस्टॉल कर ले. ये app एंड्राइड और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है.
- ध्यान रहे आपको ये एप्प उसी फ़ोन में इनस्टॉल करना है जिसका नंबर बैंक में रजिस्टर है दुसरे नंबर वाले मोबाइल में ये एप्प काम नहीं करेगा.
- M-Passbook app इनस्टॉल करने के बाद इसे open करे और अपनी भाषा चुने. इसमें आपको कई भाषाओं का विकल्प मिलेगा.
- अगली स्क्रीन पर आपको अपना CIF number और registered mobile number डालना है और Proceed पर क्लिक कर देना है.
नोट - यदि आपको अपना CIF number नहीं पता तोह आप इसे अपनी ब्रांच से या फिर ऑनलाइन नेट बैंकिंग या mobile बैंकिंग से भी पता कर सकते है.
- अब आपके पर एक password यानी O.T.P. आएगा उसे यहाँ डालकर submit कर दे.
- अब अगले स्टेप में आपको अपना 4 अंको का mpin बनाना है. M-PIN को कन्फर्म कर submit कर दे.
- बस आपने m-passbook के लिए successfully रजिस्टर कर लिया है.
- अब आप दोबारा से app open करे और अपना M-PIN डालकर login करे और सामने स्क्रीन पर Passbook का option नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
Passbook पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी पासबुक open हो जाएगी यहाँ आप अपने अकाउंट की सारी डिटेल देख सकते है.
Cent m-Passbook के फीचर -
- ये एप्प एंड्राइड और आई फ़ोन दोनों के लिए मौजूद है
- तारीख और ट्रांजैक्शन के हिसाब से स्टेटमेंट चेक कर सकते है
- Bio metric log in सुविधा
- e-mail / SMS के माध्यम से account statement शेयर कर सकते है
- Personal ledger
Central Bank of India की m-passbook service बेहद सुविधा जनक है. आप अपने mobile में कभी भी इसे देख सकते है यदि आपका बैंक अकाउंट भी CBI में है तोह आप इस फ्री सेवा का लाभ अवश्य उठाये.
central bank of india mobile passbook. cent m-passbook app. central bank e-passbook.
Tags:
Central Bank of India