Central Bank of India Mobile Banking Activate कैसे करे

Cent Mobile app registration - आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Central Bank of India में mobile banking activate कैसे करे. दोस्तों सेंट्रल बैंक ने Cent Mobile के नाम से mobile app लांच की है जिसके माध्यम से आप अपने बैंकिंग सम्बन्धी काम अपने mobile से ही कर सकते है.

Cent mobile के जरिये आप money transfer , balance check , mobile/ dth recharge जैसे कई काम कर सकते है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया mobile banking एक्टिवेट करने के कई तरीके है जैसे – नेट बैंकिंग के द्वारा , ATM के द्वारा , बैंक ब्रांच में जाकर और debit card के माध्यम से.

Central Bank of India Mobile Banking कैसे एक्टिवेट करे 


यहाँ हम आपको ATM –Debit Card के माध्यम से mobile banking activate करना बताएँगे. याद रहे mobile banking के लिए रजिस्टर करते वक़्त आपका ATM card और रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर cent mobile सर्च करे. cent mobile banking की app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करले. किसी भी दूसरी वेबसाइट या मिलती झूलती एप्प डाउनलोड ना करे. एप्प डाउनलोड करने के बाद मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.

central bank mobile banking registration

  • Cent mobile app इनस्टॉल करने के बाद इसे open करे और login के नीचे दिए गए "New User Registration"  के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको अपना CIF number डालना है. CIF आपकी पासबुक पर लिखा होता है यदि नहीं लिखा तोह ब्रांच से पता कर सकते है.


  • अब आपके registered mobile number पर एक password यानी OTP आएगा उसे डालकर submit करे.

  • अगले स्टेप में आप सामने स्क्रीन पर दिख रहे option में से "Through ATM ( Debit Card )" वाला option चुने.

  • अब आपको अपनी Central Bank ATM card की डिटेल डालनी है जिसमे आपको अपना 16 अंको का card number और expiry date डालनी है और submit कर देनी है. आपको Debit card Validation Completed Successfully का मेसेज दिखाई देगा.
  • अब अगले स्टेप में अप्पको अपनी "User ID"  बनानी है.
  • यूजर आईडी में कम से कम 8 characters होने चाहिए जिसमे alphabets, numbers और special character शामिल होने चाहिए. इसे याद रखने के लिए आप इसे नोट बुक में लिख कर रख ले.


  • इसके बाद आपको दो पिन बनाने है एक M-PIN जिसका उपयोग आप log in में करेंगे दूसरा T-PIN जिसका उपयोग आप transaction में करेंगे. दोनों pin कन्फर्म कर submit पर क्लिक कर दे.

आपने सेंट्रल बैंक mobile banking सर्विस के लिए successfully रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है. अब आप अपनी User Id और M-PIN डालकर login करे और mobile banking का लाभ उठाये. 

Cent Mobile Banking App के फीचर -

  • बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
  • ऑनलाइन किसी भी बैंक अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर की सुविधा
  • ऑनलाइन बिलों का भुगतान
  • मोबाइल और डी टी एच रिचार्ज कर सकते है.
  • एटीएम कार्ड को मैनेज कर सकते है.

यदि आपका बैंक अकाउंट Central Bank of India में है तोह आप भी Cent Mobile banking सर्विस का उपयोग जरुर करे जिससे आप अपने कई सारे बैंकिंग के काम घर बैठे ही निपटा सके. यदि आप ऑनलाइन रजिस्टर नहीं कर पा रहे तोह आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर भी मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर र सकते है.

Central Bank of India Mobile banking app. cent mobile app registration.
और नया पुराने