सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन कैसे बनाये - green pin generate

central bankof india atm green pin generate

Central Bank of India ATM Card Green PIN Generate कैसे करे 

इस पोस्ट में आप जानेगे की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन (ग्रीन पिन ) कैसे generate करते है. एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे 

दोस्तों  जैसे की आप जानते है सेंट्रल बैंक द्वारा अब जो नए एटीएम कार्ड जारी हो रहे है उनके साथ आपको पिन नंबर नहीं दिया जाता अब आपको green pin बनाकर अपना नया एटीएम कार्ड एक्टिव करना पड़ता है दोस्तों अगर आप भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ( CBI ) के कस्टमर है और नया एटीएम कार्ड लिया है तोह आपको भी अपने कार्ड को एक्टिव करने के लिए Green PIN बनाना होगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करे 

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड मिल जाने पर उसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको उसे एक्टिवेट करना होगा उसके बाद ही आप अपने डेबिट कार्ड से cash withdrawal और online payments कर सकते है. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड के लिए सभी लोग जिनका इस बैंक में एक्टिव अकाउंट है अप्लाई कर सकते है. 

Central bank of India green pin generate करने के लिए आपको किन चीजो की जरुरत पड़ेगी 


सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आपको तीन चीजे की जरुरत पड़ेगी –
  1. Central Bank of India ATM Card
  2. Registered Mobile Number
  3. CIF number / Client ID ( ये आपके बैंक पासबुक पर लिखा होता है या फिर बैंक से भी पता कर सकते है.)

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया  एटीएम  पिन कैसे बनाये – ग्रीन पिन बनाकर 


सेंट्रल बैंक  के एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आप अपने नजदीक के सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे. सबसे जरुरी बात अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाला फ़ोन साथ ले जाना न भूले.

  • सबसे पहले आप अपना एटीएम कार्ड सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया  के एटीएम मशीन में डाले और अपनी भाषा चुने.
  • अब अगली स्क्रीन आपको Forget PIN का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • अब अगले स्टेप में आपको Please Enter Your CIF/ Client ID का आप्शन मिलेगा यहाँ आपको अपना CIF number डालकर confirm करना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा. इस OTP को आपको मशीन में इंटर कर confirm करना है.
  • अगले स्टेप में आपको Please enter your new PIN का आप्शन दिखाई देगा यहाँ आपको एक नया 4 digit PIN डालना है और एक बार फिर re-enter करना है.
  • अब आपको successfully PIN change का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब है आपने अपना नया पिन सफलतापूर्वक बना लिया है.
अब आप इस पिन का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते है साथ ही POS पेमेंट्स भी कर सकते है.


सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम पिन  बनाने के बाद आप अपने एटीएम से पैसे निकाल सकते है इसके साथ आपका कार्ड ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए भी एक्टिव हो जाता है.  पिन बदलने के लिए भी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.


 Central Bank of India ATM Card Green PIN Generate and Activate.
और नया पुराने