Punjab and Sind Bank ATM Card apply कैसे करे

punjab and sind bank atm card apply

Punjab and Sind Bank ATM Card apply :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप - बैंक एटीएम कार्ड बनवा सकते है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी इस बैंक में है तोह आप भी अपने अकाउंट के लिए डेबिट कार्ड जारी करवा सकते है.

Punjab and Sind Bank ATM Card apply कैसे करे

Punjab and Sind Bank का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी होम ब्रांच में जाकर एटीएम का फॉर्म मांग लेना है फिर इस फॉर्म को सही सही भरकर काउंटर पर जमा करा देना है. आवेदन के एक से दो हफ्ते के भीतर आपका नया एटीएम कार्ड आपके दिए पते पर पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा. डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाने पर आपको इसे green pin के माध्यम से activate करना होगा और चार अंको का secret pin बनाना होगा उसके बाद ही आप अपने कार्ड का उपयोग शुरू कर सकते है.

Punjab and Sind Bank का एटीएम कार्ड कौन बनवा सकता है

  • सभी कस्टमर्स जिनका बैंक में एक्टिव बचत खाता है एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  • Minor account वाले भी एटीएम कार्ड बनवा सकते है.
  • Joint account और current account के लिए एटीएम कार्ड जारी किया जाता है.

Punjab and Sind Bank में कौन सा कार्ड दिया जाता है

Punjab and Sind Bank बैंक द्वारा आपको Rupay Debit Card जारी किया जाता है जिसमे Domestic और International दोनों तरह के कार्ड में से आप चुन सकते है.

Punjab and Sind Bank एटीएम कार्ड की daily withdrawal limit 25000 रूपए है जबकि platinum variant limit 40000 रूपए प्रति दिन है दोनों का annual charge अलग - अलग है. आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुन सकते है.

Punjab and Sind Bank ATM Card के फायदे

  • किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है.
  • कभी भी अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है.
  • आधार सीडिंग कर सकते है.
  • एटीएम पर अपने कार्ड का green pin generate कर सकते है.
  • Pos और online sites पर भुगतान कर सकते है.
  • PSB Mobile banking और Net banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
  • ऑनलाइन बिल पेमेंट और टिकेट बुकिंग जैसे काम कर सकते है.

PSB Official Website :- https://punjabandsindbank.co.in/

Toll Free Number : 1800-419-8300


तोह मित्रो ये थी जानकारी पंजाब और सिंद बैंक का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करते है के बारे में उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आयी होगी अगर आप भी डेबिट कार्ड बनवाना चाहते है तोह अपनी ब्रांच में विजिट  करे और आसानी से अपना कार्ड प्राप्त करे.


also read :-

और नया पुराने