Punjab & Sind Bank ATM Card Block kaise kare

Block/Hotlist Punjab  & Sind Bank ATM Card  

punjab and sind bank atm debit card block

पंजाब और सिंध एटीएम कार्ड ब्लाक करने का नंबर 

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने Punjab & Sind Bank के ATM- Debit Card को ब्लॉक कर सकते है. 

अगर आपका बैंक अकाउंट Punjab & Sind Bank में है तोह आप इसका एटीएम डेबिट कार्ड भी जरुर इस्तेमाल करते होंगे. एटीएम कार्ड आज के समय में कितना काम आता है ये तो हम सब जानते ही है. लेकिन अगर आपका यही कार्ड चोरी या गुम हो जाये तोह आपको नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है.

पंजाब और सिंध बैंक एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर 

चोरी या गुम हुए पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम कार्ड को यदि तुरंत ब्लॉक कर दिया जाए तोह आप होने वाले नुक्सान से बच  सकते है. इसके लिए बैंक ने एक नंबर जारी किया है जिसपर sms भेजकर आप अपना कार्ड तुरंत ब्लाक कर सकते है.

Block Punjab and Sind Bank ATM –Debit Card via SMS 


Punjab and Sind Bank ATM Debit Card को ब्लाक करने के लिए आपको अपने registered mobile number से मेसेज भेजना है जिसमे आपको टाइप करना  LOST <space> last 4 digits of your card  और इसे भेज देना है  9223815844  पर.

उधाहरण के लिए –  LOST 9876  और भेज दे  9223815844  पर

ऊपर दिए नंबर पर मेसेज भेजने पर आपको एक acknowledgement सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आपकी रिक्वेस्ट कन्फर्म की जाएगी.

पंजाब और सिंध बैंक का एटीएम कार्ड को एक बार परमानेंट ब्लाक करा देने पर आप वापस उसे unblock नहीं कर सकते. अगर आपको एटीएम कार्ड का उओयोग करना है तोह दोबारा नए कार्ड के लिए बैंक में आवेदन करना होगा. P&S Bank ATM Card कोई भी व्यक्ति जिसका इस बैंक में खाता है बनवा सकता है. 

पंजाब एंड सिंध बैंक के कस्टमर ये नंबर अपने mobile से जरुर save करले ताकि अगर कभी ऐसी स्थिति हो जब आपको अपना कार्ड बंद करवाना पड़े तोह तुरंत इस नंबर पर मेसेज भेज सके और एक बात इसके साथ ही अपना डेबिट कार्ड  नंबर भी लिखकर रखे. तोह ये थी जानकारी पंजाब एंड सिंध बैंक में एटीएम कार्ड कैसे ब्लाक करते है की.


Punjab and Sind Bank ATM-Debit Card Block through Sending SMS.
और नया पुराने