एटीएम कार्ड बंद करने की एप्लीकेशन | ATM Card Block Application in hindi

atm card block application in hindi

एटीएम कार्ड बंद करने की एप्लीकेशन : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है ही एटीएम कार्ड खो जाने पर उसे बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे. अगर आपको एटीएम कार्ड चोरी या गम हो जाता है थ आपको उसे तत्काल प्रभाव से ब्लाक करवा देना चाहिए ताकि आपके खाते में जमा रकम सुरक्षित रहे. 

एटीएम कार्ड बंद करने की एप्लीकेशन | ATM Card Block Application in hindi

एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए सभी बैंकों ने कस्टमर केयर नंबर जारी किये हुए है ये नंबर किसी किसी बैंक के आपके एटीएम कार्ड के back side पर प्रिंट भी होता है इस नंबर पर कॉल कर आप अपना एटीएम कार्ड बंद करवा सकते है. लेकिन कई बार कस्टमर केयर नंबर ज्ञात ना होने के कारन हम अपना कार्ड डीएक्टिवेट नहीं कर पाते ऐसी स्तिथि में आप ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन देकर अपना एटीएम कार्ड ब्लोक करवा सकते है.

एटीएम कार्ड पर लिखे 16 डिजिट के कार्ड नंबर को आपको लिखकर रख लेना चाहिए क्यूंकि जब आप एटीएम कार्ड ब्लाक करना कहते है तोह आपसे कार्ड नंबर ही माँगा जाता है. यदि आपको कार्ड नंबर ज्ञात नहीं तोह आप ऑनलाइन ब्लाक नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में ही जाना होगा.

also read : debit card kya hota hai

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?

एक सफ़ेद और साफ कागज़ पर नीचे दिए गए फॉर्मेट के आधार पर आप एटीएम कार्ड बैंक करने का एप्लीकेशन लिखकर बैंक में दे सकते है.

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

ब्रांच का नाम और पता

विषय: एटीएम कार्ड गुम होने के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है की मै (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा सेविंग्स अकाउंट है. जिसका अकाउंट नंबर (आपका अकाउंट नंबर लिखें) और मेरा एटीएम कार्ड जिसका नंबर xxxx है. कहीं गुम हो गया है. मेरे एटीएम कार्ड को किसी गलत व्यक्ति द्वारा प्रयोग किये जाने से रोकने हेतु और मेरे खाते में जमा रकम की सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाये आपकी बड़ी कृपा होगी.

धन्यवाद !

अपना नाम: ………………

खाता संख्या: ……………….

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ………………..

हस्ताक्षर

इस आवेदन पत्र को बैंक में जमा कर दे बैंक द्वारा आपके एटीएम कार्ड को शीघ्र ही ब्लाक कर दिया जायेगा जिससे आपकेएटीएम कार्ड के अनधिकृत उपयग को रोका जा सके.

अगर आपको अगर एटीएम कार्ड का उपयोग करना है तोह आपको नए एटीएम कार्ड के लिए पुनः से आवेदन करना होगा नया एटीएम कार्ड कुछ दिन के अन्दर आपके पते पर आ जायेगा जिसे आप एक्टिवेट कर इस्तेमाल कर सकते है.

आवेदन पत्र लिखकर अपने बैंक शाखा में जमा कर दे. कुछ ही समय के बाद बैंक द्वारा आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे उम्मीद करते है ये जानकारी आपको जरुर काम आई होगी.

also read : rupay card kya hota hai 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)


Q. एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे

Ans. एटीएम कार्ड गुम या चोरी हो जाने पर उसे जितनी जल्दी हो सके ब्लाक करवा दे.

Q. एटीएम कार्ड ब्लाक कैसे करे

Ans. एटीएम कार्ड ब्लाक करने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे या बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन लिखकर जमा करे बैंक आपका एटीएम कार्ड ब्लाक कर देगा.

और नया पुराने