UTS Mobile app से general train ticket कैसे बुक करे

uts mobile rail ticket booking app

UTS mobile rail ticket booking app : भारतीय रेल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक नयी एप्प UTS लांच की है इस एप्प से आप general और platform ticket ऑनलाइन अपे मोबाइल से बुक कर सकते है. रोजाना रेल से सफ़र करने वाले लाखो यात्रियों को इस नयी एप्प से काफी फायदा होने वाला है पहले जहाँ आपको जनरल टिकेट के लिए रेलवे काउंटर पर लाइन में खड़े होकर इंतज़ार करना पड़ता था और काभी कभी तोह आपकी ट्रेन भी छुट जाती थी. इस एप्प से आप स्टेशन पहुँचने से पहले ही अपना टिकेट बुक कर अपना काफी समय बचा सकते है.

UTS Mobile Ticketing app क्या है

UTS Mobile ticket app को भारतीय रेलवे (CRIS) ने बनाये है. इस एप्प को को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. ये एप्प gps सिस्टम पर काम करता है इस एप्प को इस्तेमाल आप नजदीक के स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे में रहकर ही टिकेट बुक कर पाएंगे. आप बिना टिकेट ट्रेन में चड़कर टिकेट बुक करने की गलती ना करे क्यूंकि रेलवे ने स्टेशन ट्रैक से 20 मीटर दुरी पर टिकेट बुक करने की सुविधा दी है. आगरा आप ट्रेन में टिकेट बुक करने की कोशिश करेंगे तोह एप्प कम नहीं करेगा ऐसा रेलवे ने बिना टिकेट यात्रा करने वाले लोगो से निपटने के लिए किया है जो लोग tt के आने पर तुरंत टिकेट निकालने का प्रयास करते है.

ये पढ़े : रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई कैसे यूज़ करे 

UTS app से जनरल ट्रेन टिकेट बुक कैसे करे

  • सबसे पहले google play store पर जाकर अपने मोबाइल में UTS app डाउनलोड करे
  • इस एप्प को यूज़ करने के लिए अपने मोबाइल का GPS on करना होगा.
  • पहली बार एप्प को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी.
  • मोबाइल नंबर पर ए हुए पासवर्ड को वेरीफाई कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करे
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करना होगा.
  • टिकेट बुकिंग के लिए अपना user id और पासवर्ड से एप्प में लॉग इन करे
  • स्क्रीन पर दिख रहे Book Ticket के आप्शन पर क्लिक करे
  • अब जिस जगह के लिए टिकेट बुक करना चाहते है वो स्टेशन चुने
  • इसके बाद कितने टिकेट बुक करना वो नंबर और अन्य जानकारी दर्ज कर पेमेंट के लिए क्लिक करे
  • पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने पर आपकी टिकेट बुक हो जाएगी जिसे दिखाकर आप यात्रा कर सकते है.

UTS ticket booking app के फायदे

  1. इस टिकेट एप्प का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको रेलवे टिकेट के लिए लम्बी लाइन में इंतज़ार नहीं करना होगा.
  2. इस एप्प से टिकेट बुक करने पर आपको पेपर टिकेट की जरुरत नहीं पड़ेगी सिर्फ मोबाइल पर टिकेट दिखने से ही काम चल जायेगा.
  3. जनरल और प्लेटफार्म टिकेट बुक और कैंसिल करने की सुविधा भी एप्प में दी गयीहै.
  4. भुगतान के लिए कई सारे आप्शन – डेबिट कार्ड, यूपीआई और paytm से भुगतान किया जा सकता है.
  5. रेलवे स्टेशन से अधिकतम पांच किलोमीटर और न्यूनतम 20 मीटर की दुरी से रेल टिकेट बुक किया जा सकता है.
ये पढ़े : रेल टिकेट दुसरे के नाम पर ट्रान्सफर कैसे करे 

तोह दोस्तों ये थी जानकारी UTS mobile ticket booking app के बारे में उम्मीद है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
और नया पुराने