Instagram Account को permanently delete कैसे करे

Instagram account ko delete kaise kare -


इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की instagram account को temporary disable और permanently delete कैसे करते है.

Instagram एक बहुत ही popular social media platform है. instagram पर users images और videos share कर सकते है. अपने दोस्तों को follow कर सकते है. बिलकुल वैसे ही जैसे facebook और अन्य social media sites पर करते है.

यदि आपने instagram पर बहुत सारे account बना रखे है. जिनकी वर्तमान में आपको कोई जरुरत नहीं और जिन्हें आप कभी use ही नहीं करते तोह ऐसे account को आप हमेशा के लिए delete कर सकते है.


Instagram account को डिसएबल करने के दो तरीके है-


1.Temporary Account Disable
2.Permanently Delete Account

यदि आपको कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद करना है तोह आप temporary disable account वाले steps को follow करे. इस तरह से deactivate किये account को आप वापस recover कर सकते है. अगर आप हमेशा के लिए account block करना चाहते है तोह permanently disable account वाले steps को follow करे.

नीचे हमने दोनों ही तरीको के बारे में बताया है-

Instagram account temporary disable कैसे करे –


  • सबसे पहले आप अपने instagram account में login करे.
  • अब आपको user icon पर क्लिक करना है. ये आइकॉन आपके स्क्रीन के राईट में होता है. जैसा की नीचे इमेज में दिख रहा है.



temporary disable instagram account

  • User आइकॉन पर क्लिक करना के बाद आपके सामने Edit Profile का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • सबसे नीचे की तरफ आपको Temporarily disable my account का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.


  • अगले स्टेप में आपको आप ये अकाउंट क्यों disable करना चाहते है इसका जवाब देना है. Why are you disabling your account के सामने दिए options में से किसी एक को select करे.
  • इसके बाद आपको अपना password एक बार फिर re-enter करना है और निचे दिए Temporarily disable account पर क्लिक कर देना है.
  • अब जब तक आप अपने अकाउंट में दोबारा login नहीं करेंगे तब तक आपका अकाउंट hide रहेगा.

Instagram account को permanently delete करे –


  • instagram acccount को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने instagram account में login  करना है.
  • आप इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट instagram delete page पर जा सकते है.


permanently delete instagram account

  • इस पेज Why are you deleting your account के सामने दिए विकल्पों में से किसी एक को चुने.
  • इसके बाद अपना password re-enter करे.
  • अब नीचे आपको Permanently delete my account का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.
  • अब आपका अकाउंट permanently delete हो जायेगा

उम्मीद है instagram account को delete करने का तरीका की जानकारी आपको पसंद आई होगी. यदि आपको कभी अपना अकाउंट बंद करना हो आसानी से कर सकते है.

और नया पुराने