भारतीय नोटों पर किसके चित्र बने है

Images on Indian Banknotes : इस पोस्ट में हम भारतीय नोटों पर बने चित्रों की जानकारी आपको देने वाले है. नोटों का उपयोग तोह आप रोज करते है लेकिन क्या कभी आपने अलग – अलग नोटों पर बने चित्रों और उनकी क्या खासियत है इस बात पर ध्यान दिया है.

भारत में नोटबंदी के बाद से नए प्रकार की मुद्रा छपने लगी है. सबसे पहले 500 और 2000 रूपए के नए नोट आये थे क्यूंकि नोटबंदी में 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे इसके बाद अन्य नोटों को भी नए रूप में पेश किया गया. 

भारतीय नोटों पर किसके चित्र बने है 

पुराने नोटों की तुलना में जो नए नोट आये है उनका आकार , रंग और उन पर छपे चित्र बिल्कुल बदल चुके है. आपको हर नोट में भारत की धर्म , संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिलेगी. Reserve Bank of India द्वारा जारी सभी नयी currency एक तरफ जहाँ आपको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का चित्र देखने को मिलेगा वही दूसरी ओर भारत के विभिन्न स्मारकों के चित्र देखने को मिलेंगे.

Also read : bitcoin kya hota hai

5 रूपए के नोट पर ट्रेक्टर का चित्र है

पांच रूपए के बैंक नोट पर ट्रेक्टर का चित्र बना है. जोकि भारत के कृषि प्रधान देश होने की झलक को दिखाता है.

10 रूपए के नोट पर सूर्य मंदिर ,कोणार्क का चित्र है

ओड़िसा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. ये मंदिर रथ के आकार का बना हुआ है. इस मंदिर का निर्माण राजा नरसिम्हा देव प्रथम द्वारा करवाया गया था. इस मदिर में 24 पहिये और सात घोड़े बने हुए है. सूर्य मंदिर को UNESCO द्वारा world heritage site घोषित किया गया है. इस मंदिर के पहिये का चित्र आपको10 रूपए के नोट पर देखने को मिलेगा.

indian currency notes images

20 रूपए के नोट पर एल्लोरा की गुफाओं का चित्र है

प्राचीन एल्लोरा की गुफाएं महारष्ट्र में औरंगबाद से कुछ दुरी पर स्थित है. इन गुफाओं को पत्थर काटकर बनाया गया है. यहाँ स्थित कुल 34 गुफाएं हिन्दू , बौध और जैन धर्म से सम्बंधित है. इस यूनेस्को द्वारा विश्व एतिहासिक धरोहर में शामिल किया गया है.

50 रूपए के नोट पर हम्पी मंदिर का चित्र है

हम्पी मंदिर कर्नाटक में है. हम्पी पूर्वकाल में विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था. हम्पी को वर्ल्ड हेरिटेज साईट घोषित किया गया है. ये मंदिर रथ के आकर का बना हुआ है.

100 रूपए के नोट पर रानी की वाव का चित्र है

रानी की वाव गुजरात के पाटन में स्थित है. इसे रानी उदयमती ने बनवाया था. इस बावली में बहुत की खुबसूरत नक्काशी की गयी है. इसे भी वर्ल्ड हेरिटेज साईट घोषित किया गया है. 100 रूपए के नोट पर आप इसका चित्र देख सकते है.

200 रूपए के नोट पर साँची के स्तूप का चित्र है

साँची का स्तूप मध्य प्रदेश में स्थित है. इसे सम्राट अशोक ने बनवाया था, unesco ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साईट घोषित किया है. साँची का स्तूप पत्थर से बने ईमारत है. पहली बार आये 200 के नोट पर आपको इसका चित्र देखने को मिलेगा.

500 रूपए के नोट पर लाल किला ,दिल्ली का चित्र है

भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला मुग़ल बादशाह शाह जहाँ द्वारा १६३९ में बनवाया गया था. आज़ादी के बाद से हर साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री इसी लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. इस ऐतिहासिक किले की तस्वीर आपको 500 रूपए के नोट पर देखने को मिलेगी.

2000 रूपए के नोट पर मंगलयान का चित्र है

दो हज़ार रूपए के बैंक नोट पर मंगलयान का चित्र बना हुआ है. भारत ने अपने पहले ही प्रयास में मंगलयान को मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कराने में सफलता पायी थी.

ये थी जानकारी भारतीय नोटों पर मौजूद चित्रों की उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी.


Images (photos) on indian currency banknotes
और नया पुराने