Bitcoin क्या है ? Bitcoin Crypto Currency की जानकारी

Bitcoin Crypto Currency : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है बिटकॉइन के बारे में. बिटकॉइन क्या है इसका विकास किसने किया है इन्ही सब चीजो के बारे में आप जानेंगे. bitcoin का नाम तोह आपने भी सुना होगा और शायद आपको ये भी मालुम होगा की ये एक crypto currency है. Online payment की दुनिया में bitcoin का उपयोग काफी तेजी से शुरू हो गया है. आखिर bitcoin इतना पोपुलर क्यूँ हो रहा है.

Bitcoin क्या है ? 

Bitcoin एक ऐसी digital currency है जिस पर किसी भी सेंट्रल बैंक का कोई नियन्त्रण नहीं होता. ये digital currency या एक virtual currency होती है जिसका लेन देन सिर्फ online तरीके से ही किया जा सकता है. जैसा की आपको मालुम है की हर देश की अपनी एक करेंसी होता है और हर देश की currency का नाम भी अलग – अलग होता है जैसे भारत की करेंसी रुपया है , Britain की currency Pound है और USA की करेंसी को dollar बोला जाता है. ये मुद्रा अपने देश के central banks द्वारा संचालित होती है इन पर सरकार का नियंत्रण रहता है.

Bitcoin का अविष्कार सातोशी नकामोतो नामक व्यक्ति ने 2008 किया था. बिटकॉइन का कोई फिजिकल स्वरुप नहीं इसे सामान्य currency की तरह देख नहीं सकते इसे सिर्फ आप online digital wallet में store कर सकते है और online ही खर्च कर सकते है. बिटकॉइन को आप online buy और sell सकते है और इसे अपनी local currency में कन्वर्ट कर bank account में transfer भी कर सकते है.

1 Bitcoin की कीमत क्या है 

एक बिटकॉइन की कीमत इस समय कितनी है इसके बारे में कुछ निश्चित नहीं कहाँ जा सकता. एक बिटकॉइन की कीमत लाखो रूपए के बराबर होती है जो घटती और बढती भी रहती है आप नीचे स्क्रीनशॉट में भारतीय करेंसी में एक बिटकॉइन की कीमत देख सकते है. वर्तमान में क्या कीमत है इसके लिए आप google पर सर्च कर सकते है.

Bitcoin का निर्माण online computer mining के द्वारा होता है. बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट को satoshi कहते है. 100 million satoshi को मिलाकर 1 Bitcoin बनता है. एक bitcoin खरीदना भी सबके बस की बात नहीं इसलिए आप इसे satoshi में खरीद सकते है.

भारत में bitcoin का उपयोग

भारत में बिटकॉइन के उपयोग के बारे में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने चेतावनी जारी की है. इसे आधिकारिक रूप से इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. बिटकॉइन में किया गया निवेश एक झोखिम भरा काम भी हो सकता है इसमें आपका पैसा डूब भी सकता है. बिटकॉइन में लेन देन के लिए आपको online money websites पर अपना account बनाना होगा.

Bitcoin एक virtual currency है जिसकी कीमत बहुत तेजी से बढ़ रही है इस कारण लोग तेजी से पैसा कमाने के चक्कर में इसकी तरफ आकर्षित हो रहे है और इसमें money invest कर रहे है लेकिन ये काम झोखिम भरा है इसमें आपको नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए आप सोच समझकर ही फैसला करे.
और नया पुराने