Bank of Baroda Zero Balance Savings Account कैसे खोले

bank of baroda zero balance savings account open


Bank of Baroda Zero Balance Savings Account: अगर आप बैंक ऑफ़ बडौदा में नया बचत खाता खुलवाना चाहते है तोह ये काम आप घर बैठे भी कर सकते है. बैंक ऑफ़ बडौदा आपको ऑनलाइन zero balance savings account खोलने की सुविधा देता है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप ऑनलाइन कुछ ही देर में बचत खाता खोल सकते है.

Bank of Baroda Online Savings Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

बैंक ऑफ़ बडौदा जीरो बैलेंस ऑनलाइन सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की जरुरत होगी.

  1. Aadhaar Card
  2. Pan Card
  3. Email ID
  4. Mobile Number (आधार से लिंक होना चाहिए)

( ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाता है इसलिए यदि आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तोह आप ये खाता ऑनलाइन नहीं खोल पाएंगे अप्लाई करने से पहले इस बात का ध्यान रखे.)

Bank of Baroda Zero Balance Savings Account कैसे खोले

Step 1: सबसे पहले आप अपने computer या smart phone के ब्राउज़र में bank of baroda की वेबसाइट ओपन करे.

Step 2: यहाँ सामने होम पेज पर आपको "Insta Click Savings Account" का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे.

Step 3: अगले स्टेप में आपके सामने Basic Details का पेज खुलेगा जिसमे आपको मांगी गयी जानकारी भरनी है. इसमें आपको अपना नाम , ईमेल और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है.

Step 4: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको स्क्रीन पर डालकर वेरीफाई करना है. इसके बाद नीचे दिए गए सभी ऑप्शन्स पर टिक कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है.

Step 5: Pan & Aadhaar Details – अब आपको अपना pan number और aadhaar number की जानकारी देनी है और नीचे दिए आप्शन को सलेक्ट करने पर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है और आगे बढ़ जाना.

Step 6: Address and Branch Selection – यहाँ आधार डाटा से आपका एड्रेस ले लिया जायेगा. कम्युनिकेशन पता यदि सामान है है तोह yes को सेलेक्ट करले नहीं तोह no कर अपना दूसरा एड्रेस डाल सकते है. ब्रांच सिलेक्शन में अपने नजदीक की कोई भी शाखा चुन सकते है.

Step 7: Personal Details, Nomination & Additional Services – पर्सनल डिटेल में आपको अपने माता –पिता का नाम , व्यवसाय और आय जैसी जानकारी देनी है.

Step 8: आप जिसे नॉमिनी बनाना चाहते है उसकी पूरी डिटेल्स डालनी है या फिर इस आप्शन को छोड़ भी सकते है. proceed पर क्लिक कर दे.

Step 9: Additional Services – इसमें आपको विभिन्न बैंकिंग सर्विसेज के ऑप्शन्स दिखाई देंगे जिसमे – ATM Card , SMS Alert , Mobile Banking , Net Banking में से आप जो सर्विस चाहते है उसे सेलेक्ट करले और नेक्स्ट पर क्लिक करदे.

अब आपके सामने आपके द्वारा दी गयी सभी डिटेल्स की जानकारी दिखाई देगी इसे ठीक से चेक कर एप्लीकेशन को सबमिट करदे.

Congratulations – अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको बताया जायेगा की आपका savings account सफलतापूर्वक खुल चूका है. आपकी अकाउंट डिटेल्स registered email address पर भेज दी गयी है. मोबाइल बैंकिंग के लिए M-PIN आपके registered mobile number पर भेज दिया जायेगा.


Full KYC के लिए जाना होगा ब्रांच – दोस्तों e-KYC के जरिये खोले गए बैंक ऑफ़ बडौदा के बचत खाते की कुछ सीमाए है जैसे आप इसमें एक लाख से ज्यादा का लेन देन नहीं कर सकते. फुल kyc करने के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स लेकर ब्रांच जाना होगा जिसके बाद आपके खाते पर लगने वाली लिमिट्स हट जाएगी.


Bank of Baroda Zero Balance Savings Account खोलने के बारे में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुयी होगी अगर ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में आपको दिक्कत आ रही है तोह आप सीधे ब्रांच में जाकर भी ये खाता खुलवा सकते है.


जरुरी सुचना - फिलहाल इस समय Insta Savings Account ऑनलाइन ओपन नहीं हो रहा है. सेवा शुरू कब होगी इस सम्बन्ध में कोई सुचना प्राप्त होते ही हम पोस्ट अपडेट करेंगे.
और नया पुराने