PVC Aadhaar Card (Plastic card) ऑनलाइन कैसे बनवाये

pvc aadhaar card order


दोस्तों UIDAI ने अब आपको PVC Aadhaar Card या Plastic Aadhaar Card मंगवाने की सुविधा शुरू कर दी है. जैसा की आपको मालुम अभी तक आपको जो aadhaar card मिलता था वो paper printout के रूप में होता था जिसे आप लैमिनेट करवाते थे या फिर कुछ unauthorised लोग आपको प्लास्टिक आधार बनाकर भी देते है जिसके लिए ये काफी ज्यादा चार्ज भी लेते थे.

इन्ही सब दिक्कतों को देखते हुए UIDAI (unique identity authority of india) ने PVC Aadhaar Card मंगवाने की सुविधा शुरू की है. इस कार्ड में आपको बहुत सारे नए सिक्योर फीचर आपको देखने को मिलेंगे. ये कार एटीएम कार्ड के साइज़ का है जो आसानी से आपको वॉलेट में आ जायेगा.

PVC Aadhaar Card में क्या ख़ास है 

नए आधार कार्ड में आपको - फोटो , नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , पते के साथ ही QR Code , Hologram और Guilloche pattern भी देखने को मिलेगा. इस कार्ड के पानी से ख़राब होने या कटने फटने का भी झंझट नहीं. एटीएम कार्ड के साइज़ का ये कार्ड आप आसानी से अपनी वॉलेट में रख सकते है.

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करे 

  • ऑनलाइन प्लास्टिक आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर विजिट करे.
  • वेबसाइट पर मौजूद "Order Aadhaar PVC Card" के आप्शन पर जाए.
  • अगले स्टेप में अपना 12 अंको का आधार नंबर या एनरोलमेंट आईडी डाले और "Send OTP" पर क्लिक करे.
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को स्क्रीन पर दर्ज कर submit पर क्लिक करे.
  • अगले स्क्रीन पर आपको अपनी आधार डिटेल्स दिखाई पड़ेगी जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद "Make payment" पर क्लिक कर 50 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना है.
  • पेमेंट करने के बाद आपको एक SRN number मिलेगा जिसके जरिये आप अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है.

ऑनलाइन पेमेंट के कौन से तरीके साईट पर मौजूद है 

पीवीसी आधार कार्ड मंगवाने के लिए आपको 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करना होगा यहाँ आपको - डेबिट कार्ड (rupay, visa, mastercard) , नेट बैंकिंग और युपीआई (google pay, amazon pay, phonepe etc.) से पेमेंट का आप्शन मिल जायेगा. 

कितने दिन में और कैसे मिलेगा नया प्लास्टिक आधार कार्ड 

PVC Aadhaar Card आपके रजिस्टर्ड पते पर 10 से 15 दिन के अन्दर speed post के माध्यम से आएगा आप इस लिंक पर जाकर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है.

also read : e-aadhaar card download कैसे करे
और नया पुराने