आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि कैसे बदले

आधार कार्ड में जन्मतिथि की अपडेट करे 




मित्रो अगर आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि में कोई गलती है और आप उसे बदलना (update)करना चाहते है तोह आप ये काम ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट के जरिये कर सकते है. UIDAI आपको अपने आधार कार्ड में होने वाली कुछ त्रुटियों को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा देता है. आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपका चालू मोबाइल नंबर आधार से जुदा होना चाहिए.

यदि आपके आधार पर भी जन्मतिथि में कोई गलती है जैसे - गलत तिथि छपा होना या सिर्फ साल लिखा होना तोह इस प्रकार की गलती को आप UIDAI द्व्रारा वैलिड डाक्यूमेंट्स की स्कैन की गयी कॉपी के द्वारा सही करा सकते है. वैलिड डाक्यूमेंट्स अपलोड होने के कुछ समय पश्चात आपकी जन्मतिथि (DOB) अपडेट कर दी जाएगी और इसकी सूचना भी मेसेज के रूप में आपको भेज दी जाएगी. 

ऑनलाइन जन्मतिथि अपडेट करने के लिए आपको 50 रूपए का चार्ज भी अदा करना होगा ये फीस आपको ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करनी होगी. यदि आपके पास आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है तोह आप ऑनलाइन आधार अपडेट का प्रयास ना करे क्यूंकि बिना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाता है बिना इसके आप साईट में लॉग इन नहीं कर पाएंगे.

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे बदले


  • सबसे पहले आप आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करे 
  • होम पेज पर आप  "Update Demographic Data Online"  पर क्लिक करे 
  • अगले पेज पर  "Proceed to Update Aadhaar"  के आप्शन पर क्लिक करे 
  • अगले स्टेप में आपको अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर लॉग इन करना है 
  • सबसे पहले दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे और इसके नीचे दिए गए captcha code को डालकर Send OTP पर क्लिक करे 
  • अब आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का OTP पासवर्ड आएगा उसे स्क्रीन पर डालकर login पर क्लिक करे 
  • अब अगले स्टेप में  "Update Demographics Data"  के आप्शन पर क्लिक करे 
  • अब Select any of the following Aadhaar data fields to update में "Date of Birth" के आप्शन को चुने और proceed के आप्शन पर क्लिक करे 
  • अगली स्क्रीन पर  "Enter the Details"  में अपनी सही Date of Birth टाइप करे इसके बाद वैलिड डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुयी कॉपी अपलोड कर दे.
  • अब आप preview में अपने द्वारा अपलोड किये गए डॉक्यूमेंट को देख सकते है इसके नीचे दिए captcha code को टाइप कर Send OTP पर क्लिक करना है.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये पासवर्ड को स्क्रीन पर इंटर कर "Make payment"  के आप्शन पर क्लिक करे 

अब आपको 50 रूपए का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से करना होगा. पेमेंट होने के बाद आपको एक URN नंबर मिलेगा.

इस तरह आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदल Update कर सकते है. URN नंबर की सहायता से आप अपना रिक्वेस्ट स्टेटस चेक कर सकते है. आप अपने नजदीक के आधार सेण्टर पर जाकर भी ऑफलाइन अपनी जन्मतिथि में सुधार करवा सकते है.

और नया पुराने