Kotak Mahindra Bank WhatsApp Banking कैसे यूज़ करे

Kotak Mahindra Bank WhatsApp Banking : कोटक महिंद्रा बैंक ने WhatAapp banking सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस सर्विस के जरिये आप कई सारी बैंकिंग सर्विसेज का लाभ WhatsApp के जरिये ही ले सकते है. बैंक ने एक व्हात्सप्प नंबर जारी किया है. इस सर्विस के जरिये आप ना सिर्फ अपना kotak bank balance check और statement check कर सकते है बल्कि और भी बहुत से काम जैसे - cheque book request और एटीएम की लोकेशन वगैरह पता करने जैसे काम भ कर सकते है.

Kotak Mahindra Bank WhatsApp Banking को शुरू करने के लिए आपको पहले इसके लिए रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए. चलिए देखते है व्हात्सप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे.

also read : kotak 811 physical card apply kaise kare

Kotak Mahindra Bank WhatsApp Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे

  • Kotak Bank WhatsApp Banking के लिए register करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के इस नंबर 9718566655 पर missed call देनी है.
  • आपको अपने मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में ये नंबर 022 66006022 सेव कर लेना है
  • व्हात्सप्प को ओपन करे और इस नंबर को सेलेक्ट कर मेसेज बॉक्स में “help” लिखकर भेज दे
  • अब आपके सामने उपलब्ध सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी
  • अब आप bank account से रिलेटेड सर्विसेज की लिए “1” टाइप कर सेंड करे
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर व्हात्सप्प की तरफ से आये 6 digit OTP को दर्ज करे
  • इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी इसमें आप जिस सर्विस के बारे में जानकारी चाहते है उसके सामने दिए नंबर को मेसेज में टाइप कर सेंड कर दे.

also read : kotak 811 savings account online open

Kotak Mahindra WhatsApp Banking को आप कभी भी बंद कर सकते है इसके लिए आपको मेसेज बॉक्स में “STOP” लिखकर सेंड करना होगा

Kotak Mahindra WhatsApp Banking के जरिये आप 30 बैंकिंग सर्विसेज के बारे जानकारी और सेवायो का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Kotak Bank WhatsApp Banking Services list

  1. Account Balance Check
  2. last 3 Transactions
  3. Statement Request
  4. Cheque Status
  5. CRN Number find
  6. New Cheque Book Request
  7. Nearest ATM find
  8. Nearest Branch
  9. Credit Card Application Status
  10. List of Banking Serives
  11. Pan update
  12. Mobile Number update
  13. Email ID update
  14. Aadhaar update
  15. activate/deactivate passbook & more

तोह दोस्तों ये थी जानकरी Kotak Mahindra Bank WhatsApp Banking के नंबर और रजिस्टर करने की प्रक्रिया की उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए जरुर उपयोगी सिद्ध हुयी होगी. ब्लॉग पर विजित करने के लिए धन्यवाद !
और नया पुराने