कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर : Kotak Mahindra Bank Balance Enquiry

kotak mahindra bank balance enquiry number

Kotak Mahindra Bank Balance Check Number - कोटक महिंद्रा बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने कस्टमर्स को अपना account balance पता करने के बहुत से विकल्प दे रखे है जैसे net banking , mobile banking , whatsapp banking , ATM और Missed call. इस पोस्ट में हम Kotak Mahindra missed call balance check service के बारे में आपको बताने वाले है.

जैसा की आप जानते bank account balance चेक करने के सभी तरीको में missed call service सबसे आसान और तेज तरीका है. इसलिए कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने कस्टमर्स के लिए missed call number जारी किया है जिस पर कॉल कर आप तुरंत अपना bank accout balance जान सकते है.

कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

Kotak Mahindra Bank Balance Check Missed Call Number –

18002740110

ऊपर दिए कोटक महिंद्रा बैंक के टोल फ्री नंबर पर आपको अपने registered mobile number से मिस्ड कॉल देनी है. इस नंबर पर कॉल करने पर आपको रिंग सुनाई पड़ेगी और आपकी कॉल ऑटो कट हो जाएगी. अब कुछ ही देर में आपके फ़ोन पर एक सन्देश प्राप्त होगा जिसमे आपको अपने कोटक बैंक account balance सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Kotak mahindra bank की missed call balance चेक सेवा का लाभ लेने के लिए आपको अपना mobile number bank में registered करना होगा. यदि पहले से नंबर रजिस्टर है तोह कुछ करने की जरुरत नहीं.

यदि आपको कोटक बैंक बैलेंस चेक सर्विस का उपयोग करने में कोई दिक्कत आ रही है तोह आप bank branch में संपर्क या फिर कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.

official website - Kotakbank


कोटक बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर की जानकारी हिंदी में.
और नया पुराने