Kotak 811 Dream Different Credit Card apply kaise kare


Kotak 811 Dream Different Credit Card - Eligibility, Documents, Credit Limit & Charges

Kotak mahindra bank का 811 dream different credit card एक ऐसा credit card है जिसे बनवाने के लिए आपको कोई income proof दिखाने की जरुरत नहीं. इस credit card के लिए कोई भी apply कर सकता है. इस कार्ड के लिए आपको बैंक की कुछ शर्तो को पूरा करना होगा जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे. कोटक महिंद्रा बैंक भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक है जिसमे आप ऑनलाइन savings account ओपन कर सकते है.

जैसा की आप जानते है भारत में क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान नहीं इसके लिए आपको बैंक की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है जिसमे सबसे महत्पूर्ण होता है आपका CIBIL score और income proof. यदि आपके पास हर महीने रेगुलर इनकम का प्रूफ नहीं है तोह आपको क्रेडिट कार्ड मिलने में दिक्कत हो सकती है.

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने कस्टमर्स को fixed deposit अकाउंट बनाने पर Kotak 811 Dream Different Credit Card ऑफर करता है जिसकी credit limit fixed deposit रकम का 90 % तक होता है. क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कम से कम 10000 रूपए की FD करवानी होगी (इस राशि में बदलाव संभव है)

Also read : 

Kotak mahindra bank cheque book apply
Kotak mahindra bank atm card apply online


Kotak 811 Dream Different Credit Card क्या है ?

Kotak 811 Dream Different lifetime free credit card इस कार्ड के द्वारा आप कही पर भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या pos पेमेंट कर सकते है. इसके साथ ही अलावा एटीएम से cash withdrawal भी कर सकते है. इस कार्ड से खर्च करने पर आपको rewards points भी मिलते है.

Kotak 811 Dream Different Credit Card के फीचर्स

  • Kotak Dream Different Credit Card lifetime free क्रेडिट कार्ड है.
  • इस कार्ड के लिए ना ही joining fees लगती है और annual charge भी नहीं देना पड़ता है.
  • इस क्रेडिट कार्ड पर आप फिक्स्ड डिपाजिट का 90 फीसदी तक credit limit प्राप्त कर सकते है.
  • रेलवे और फ्यूल सरचार्ज में छुट की सुविधा
  • खर्च पर rewards points मिलते है.
  • बिना ब्याज के cash withdrawal की सुविधा
  • add on card की सुविधा 

Kotak 811 Dream Different Credit Card Eligibilty क्या है ?

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपकी आयु 18 से 75 के बीच होनी चाहिए
  • कोटक महिंद्रा बैंक के बचत खाते में निर्धारित धनराशि मौजूद होनी चाहिए
  • आवेदक को बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट ओपन करना होगा (न्यूनतम दस हज़ार रूपए की एफडी)

Kotak 811 Dream Different Credit Card Charges क्या है ?

कोटक ड्रीम क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कोई joining fees नहीं देनी होती साथ ही इसके लिए आपसे कोई annual चार्ज भी नहीं लिया जाता है.

cash withdrawal और balance transfer पर processing शुल्क देना पड़ेगा.

Also read :

Kotak mahindra bank whatsapp banking
Kotak mahindra bank zero balance savings account open online


Kotak 811 Dream Different Credit Card के लिए कौन से documents चाहिए

  1. पैन कार्ड
  2. पहचान के लिए - आधार कार्ड , वोटर कार्ड आदि
  3. पते की पहचान - आधार कार्ड , बिजली या टेलीफोन का बिल आदि
  4. बैंक अकाउंट की जानकारी

Kotak 811 Dream Different Credit Card apply कैसे करे

  • सबसे पहले आप कोटक महिंद्रा बैंक की एप्प में लॉग इन करे
  • अब Apply Now में जाकर Credit Card को सलेक्ट करे
  • Kotak 811 Dream Different Credit Card के फीचर देखने के बाद continue करे
  • इसके बाद credit card limit तय कर कन्फर्म करना है.
  • अब आपको एक fixed deposit account ओपन करना होगा इसमें आप अपने बचत खाते से रकम ट्रान्सफर कर सकते है
  • इसके बाद आको डिलीवरी एड्रेस कन्फर्म करना है
  • टर्म्स और कंडीशन्स को accept कर एप्लीकेशन सबमिट कर देना है
आवेदन करने के बाद बैंक द्वारा रिव्यू किया जायेगा और आवेदन स्वीकार हो जाने पर आपका कार्ड 10 दिन के अन्दर तक भेज दिया जायेगा.

Kotak 811 Dream Different Credit Card Customer Care Number

1860266 2666

यदि आपका भी सिबिल स्कोर कम है और आपके पास मंथली इनकम प्रूफ भी नहीं है तोह आप कोटक ड्रीम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई क्रेडिट कार्ड की सुविधा का फायदा ले सकते है. kotak mahindra bank credit card की और अधिक जाक्नरी के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट करे या कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करे.
और नया पुराने