ऐश्वर्या राय से जुड़े रोचक तथ्य | Aishwarya Rai facts in hindi

facts about aishwarya rai in hindi

ऐश्वर्या राय से जुड़े रोचक तथ्य - ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी है. इनकी खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं पूरी दुनिया में है. पूरी दुनिया में ऐश्वर्या के करोड़ो फैन है. अपने लम्बे बॉलीवुड कैरियर में इन्होने सफलता की नयी ऊँचाइयों को हासिल किया है. ऐश्वर्या राय लम्बे समय तक बॉलीवुड में टॉप की अभिनेत्री रही है इन्होने भले ही अब फिल्मो में काम करना बहुत कम कर दिया है लेकिन इनके सोशल मीडिया पर फँस की तादाद अभी भी काफी ज्यादा है. इस पोस्ट में हम आपको ऐश्वर्या राय के बारे में ऐसी बाते बताने वाले है शायद ही आपको पता हो.

Aishwarya Rai Bachchan Facts in Hindi


1. ऐश्वर्या का जन्म कर्नाटक के मंगलौर शहर में हुआ था.

2. 1994 में इन्होने "Miss World" का ताज अपने नाम किया.

3. इनके पिता कृष्णराज आर्मी बायोलॉजिस्ट थे और माँ बृंदा एक हाउस वाइफ है.

4. 2012 में France government द्वारा इन्हें Ordre des arts et des lettres सम्मान से सम्मानित किया गया.

5. ऐश्वर्या को 2009 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया.

6. इन्होने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 1997 में तमिल फिल्म "इरुवर" से की थी.

7. इनकी पहली हिन्दी का नाम है - "और प्यार हो गया".

8. 1999 में आयी "जीन्स" फिल्म से ऐश्वर्य को एक अलग पहचान मिली.

9. ये बहुत सारी चैरिटी संस्थायो की ब्रांड एम्बेसडर भी है.


aishwarya rai bachchan facts

10. "हम दिल दे चुके सनम" और "देवदास" की लिए इन्हें filmfare का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला.

11. 2007 में इन्होने महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.

12. ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय मर्चेंट नेवी में engineer है.

13. ऐश्वर्या राय ने क्लासिकल डांस और music की ट्रेनिंग भी ली है.

14. इनका पढाई में पसंदीदा सब्जेक्ट जूलॉजी था.

15. ऐश पहले architect बनना चाहती थी इसके लिए उन्होंने रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स में दाखिला भी लिया लेकिन बाद में पढाई छोड़ ये modelling में चली गयी.

16. ये बॉलीवुड की सबसे महेंगी अभिनेत्रियों में शामिल रही है. इनका नाम बॉलीवुड की सबसे आमिर अभिनेत्रियों में शामिल है.

17. इन्होने प्रतिस्पर्धी कंपनी cocacola और pepsi दोनों के लिया विज्ञापन किया है.

18. 2003 में ये पहली भारतीय थी जो cannes film festival में जूरी मेम्बर बनी.

19. ऐश्वर्या की एक बेटी है जिसका नाम आराध्या है.

ये भी पढ़े -
और नया पुराने