Kotak Mahindra Bank Cheque Book Apply Kaise Kare

kotak mahindra bank cheque book apply
 

Kotak Mahindra Bank Cheque Book Apply : मित्रो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप ऑनलाइन मोबाइल और इन्टरनेट के माध्यम घर बैठे ही कोटक महिंद्रा बैंक की चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. यदि आपको भी नयी चेक बुक की जरुरत है तोह आप सके लिए आसानी से रिक्वेस्ट भेज सकते है.

यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलना चाहते है तोह आप ऑनलाइन भी इसमें बचत खाता खोल सकते है और फुल KYC कर सभी तरह की बैंकिंग सेवायो का लाभ उठा सकते है.

Kotak Mahindra Bank Cheque Book Apply करने के तरीके 

1. SMS के द्वारा Kotak Mahindra Bank Cheque Book Apply कैसे करे 

Kotak Mahindra Bank Cheque Book Apply करने का सबसे तेज और सरल तरीका है एसएमएस के माध्यम से चेक बुक आर्डर करना. इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए आपको उसी नंबर से मेसेज भेजना होगा जो नंबर बैंक अकाउंट में लिकं है. 

मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर आपको टाइप करना है [ CHEQUEBOOK <space> last 4 digit of account number ] और इसे भेज देना है  5676788  पर. मेसेज सेंड करने के बाद आपको बैंक की तरफ से एक कन्फर्मेशन मेसेज भी आ जायेगा. कुछ दिन के बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर कोटक चेक बुक आ जाएगी.

अब कुछ दिन के बाद आपकी चेक बुक आपके एड्रेस पर अ जाएगी.


2. नेट बैंकिंग के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक चेक अप्लाई कैसे करे 

यदि आप कोटक बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है तोह यहाँ से भी आप नयी चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है. 

  • कोटक नेट  बैंकिंग साईट पर जाकर लॉग इन करे 
  • आपके बायीं ओर दुए गए ऑप्शन्स में से Service requests के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है.
  • इसके बाद Cheque Book के आप्शन पर क्लिक करना है और फिर Request Cheque book के आप्शन पर जाना है.
  • अगले स्टेप में number of leaves सेलेक्ट कर रिक्वेस्ट सबमिट कर देना है. 

अप्लाई करने के कुछ दिन बाद आपको कोटक महिंद्रा चेक बुक मिल जाएगी.


3. Kotak Mobile Banking से cheque book apply करे 

Kotak Mahindra Bank यूजर्स इस एप्प के माध्यम से भी नयी चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते है. मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन कर आप Bank के आप्शन पर जाए यहाँ आपको Cheque Requests के आप्शन पर जाना है इसके बाद Cheque Book पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको number of leaves मतलब कितने पेज की चेक बुक आप चाहते है वो नंबर सेलेक्ट करना है और Request Cheque Book पर क्लिक करना है. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और एड्रेस कन्फर्म कर आपको रिक्वेस्ट submit कर देनी है.


4. Online Portal से Kotak Mahindra Bank Cheque Book आर्डर करे 

यदि आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है तोह भी आप kotak mahindra bank के ऑनलाइन पोर्टल से चेक बुक अप्लाई कर सकते है. इस पोर्टल का लिंक है https://www.kotak.com/en/transaction-services/cheque-book-request.html

  • cheque book request online portal पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालनी है और SEND OTP पर क्लिक करना है.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP  आया है उसको वेरीफाई करना है.
  • अब आपके सामने आपकी बैंक डिटेल की जानकारी आय जाएगी इसे कन्फर्म कर request सबमिट करदे 
  • आपकी कोटक महिंदर बैंक नयी चेक बुक के लिए आवेदन हो गया है 

official website - kotakbank.com


तोह दोस्तों इस तरह आप उपर बताये गए तरीको के माध्यम से Kotak Mahindra Bank Cheque Book के लिए अप्लाई कर सकते है. वो भी घर बैठे बिना ब्रांच विजिट के.

और नया पुराने