Indian Overseas Bank Mobile Banking: दोस्तों अन्य बैंकों की तरह इंडियन ओवरसीज बैंक भी अपने कस्टमर्स को मोबाइल बैंकिंग से सुविधा प्रदान करता है. इस सर्विस का उपयोग कर आप अपने कैसे सारे काम अपने smart phone से ही निपटा सकते है.
इंडियन ओवरसीज बैंक मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करे
यदि आपका Indian Overseas Bank में खाता है और आप मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते है तो ये काम आप ब्रांच में जाकर या फिर अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तोह ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल शुरू कर सकते है.
IOB Mobile Banking App Download करे
Indian Overseas Bank की मोबाइल बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको इसकी एप्प IOB Mobile डाउनलोड कर रजिस्टर करना होगा. ये एप्प आपको google play store पर जाकर डाउनलोड करना है.
इंडियन ओवरसीज बैंक की मोबाइल बैंकिंग के लिए आप ऑनलाइन ही रजिस्टर कर सकते है इसके लिए आपके पास IOB ATM Card होना चाहिए साथ ही आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए आप उसी नंबर से रजिस्टर कर सकते है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है.
इंडियन ओवरसीज बैंक की मोबाइल बैंकिंग के लिए आप ऑनलाइन ही रजिस्टर कर सकते है इसके लिए आपके पास IOB ATM Card होना चाहिए साथ ही आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए आप उसी नंबर से रजिस्टर कर सकते है जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है.
Indian Overseas Bank Mobile Banking के लिए register कैसे करे
- सबसे पहले तोह आप प्ले स्टोर से IOB Mobile App डाउनलोड इनस्टॉल करले
- एप्प को ओपन कर परमिशन को allow करना है
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर या Customer id की जानकारी देनी है
- एप्प में लॉग इन के लिए एक login password सेट करना है
- फिर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालकर कन्फर्म करना है
- इसके बाद आपको एक 6 डिजिट का M-PIN सेट करना है
- सारे स्टेप्स पुरे करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा
Indian Overseas Bank Mobile Banking Features
- कभी भी कही भी बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा
- किसी भी बैंक अकाउंट में IMPS/ NEFT/ RTGS के माध्यम से 24x7 फण्ड ट्रान्सफर की सुविधा
- मोबाइल dth और बिलों का भुगतान कर सकते है
- एटीएम कार्ड कभी भी ब्लाक और अनब्लॉक कर सकते है
- एटीएम डेबिट कार्ड की लिमिट सेट कर सकते है
- नयी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है
- चेक पेमेंट को रोक सकते है
ये थी जानकारी Indian Overseas Bank की मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर करे और इसके आपको क्या फायदे है यदि आपका बैंक अकाउंट भी इस बैंक में है तोह आप इस सर्विस का जरुर उपयोग करे.
Indian Overseas Bank Mobile Banking Online Registration
Tags:
BANKING