Best Power Bank 1000mAH Capacity in India
Power Bank के आ जाने से लोगो को खासी सुविधा हुयी है इसकी मदद से आप कभी भी अपना mobile charge कर सकते है. Size में छोटे और हलके होने के कारण इन्हें आप आसानी से अपने साथ रख सकते है. आज की इस पोस्ट में हम आपको 10000 mAh क्षमता वाले ऐसे ही कुछ top और best power bank के बारे में बताने वाले है जिनकी कीमत 1000 रूपए के अन्दर है. इस लिस्ट में हम आपको सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले power bank के बारे में बताने वाले है.देखा जाए तोह market में कम capacity वाले पॉवर बैंक भी मौजूद है जिनकी कीमत काफी कम है लेकिन अगर आप 10000 mah से कम का power bank लेते है तोह इससे आप ज्यादा से ज्यादा एक या डेढ़ बार ही battery charge कर पाएंगे वही 10000 mAh वाले पॉवर बैंक से आप दिन में दो से तीन बार बिना किसी टेंशन के फ़ोन चार्ज कर सकते है. अब आपको कौन सा पॉवर बैंक लेना चाहिए आप खुद ही सोच सकते है.
Top 5 Mobile Power Bank –
Mi (PLMO9ZM, 2i) 10000 mAh Power Bank
Mi के smart phones की तरह ही इसके पॉवर बैंक भी इंडिया में काफी पसंद किये जा रहे है. Mi 2i Power bank आपके लिए अच्छा option साबित हो सकता है . इसकी कैपेसिटी 10000 mAh की है साथ ही ये fast charging भी सपोर्ट करता है. Mi Power bank काफी slim और light weight है साथ ही देखने में भी काफी stylish है.
Specification -
- Type – Lithium Polymer
- Capacity – 10000 mAh
- Input - 5V
- Special Feature – Quick Charging
Flipkart SmartBuy (PL2310) 10000 mAh Power Bank
Flipkart smart power bank की कैपेसिटी 10000 mAh की है. ये डिजाईन में काफी हल्का और कॉम्पैक्ट है. ये पॉवर बैंक भी fast charging support करता है. इसे full charge होने में पांच घंटे के आसपास लगते है. इसमें आपको LED torch भी मिलती है.Specification –
- Type – Litium –ion
- Capacity -10000 mAh
- Input – 5V
- Special feature – LED torch and LED indiactor light
Syska 10000 mAh (P1018B-GY Power Shell 100) Power Bank
Syska के power bank भी काफी अच्छे होते है. 10000 mAh की कैपेसिटी वाले इस पॉवर बैंक से आप 3500 mAh के mobile battery को दो बार full charge कर सकते है. इसमें आपको दो output ports मिलते है.Specification –
- Type – Lithium Polymer
- Capacity – 10000 mAh
- Output – 5V , 2.4A
- Warranty – 6 month manufacturer warranty
Philips 10000 mah ( DLP1710V/97) Universal Power Bank
Philips सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक कम्पनीज में से एक है. इसके पॉवर बैंक भी काफी बढ़िया होते है.10000 mAh की क्षमता वाले इस पॉवर बैंक का वजन मात्र 227 ग्राम है. इससे आप सभी तरह के smart phone charge कर सकते है. इसमें आपको एक साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलती है.Specification –
- Type – Lithium Polymer
- Capacity -10000 mAh
- Output – 5V/1A,5V/2.1A
- Warranty - 1 year
Intex 10000 mAh (IT-PB10K Poly-01) Power Bank
Intex भी टॉप लेवल के Power Bank बनाने वाली कंपनी है. इसका 10000 mAh की क्षमता वाला ये पॉवर बैंक वजन 220 ग्राम है. इससे आप लगभग सभी तरह के स्मार्ट फोंस चार्ज कर सकते है.Specifications –
- Type – Lithium Polymer
- Capacity – 10000 mAh
- Output – 5V, 2.4A
- Warranty – One Year
ये थी जानकारी कुछ top & best power banks के बारे में इन्हें आप online shopping sites से आसानी से खरीद सकते है. एक अच्छे स्मार्ट फ़ोन की तरह ही एक अच्छा पॉवर बैंक भी आपके पास होना चाहिए जिससे आप कभी भी अपना मोबाइल चार्ज कर सके.
Tags:
Gadgets