Reprint New Aadhaar Card Without Registerd Mobile Number
आज के समय में Aadhaar Card कितना जरुरी दस्तावेज है ये बात तोह हम सभी को मालुम है. ऐसे में अगर आपका कार्ड खो या गुम हो जाए तो आपको खासी परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर आप मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर्ड है तोह आप आसानी से नया कार्ड प्राप्त कर सकते है. लेकिन अगर आपके पास registered mobile number नहीं तब आप क्या करेंगे घबराइए मत इस परेशानी का भी हल आज हम आपको बताने वाले है.ऑनलाइन नया Aadhaar Card निकालने का तरीका
- सबसे पहले आप Unique Identification Authortiy of India ( UIDAI ) की वेबसाइट uidai.gov.in को अपने ब्राउज़र में ओपन करे.अब सामने homepage पर दिख रहे पहले आप्शन Get Aadhaar के अंतर्गत दिए गए लास्ट आप्शन Order Aadhaar Reprint ( Pilot Basis ) को select करना है.
- अब नए पेज पर आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर और security code टाइप करना है. अब क्यूंकि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं आप Request OTP का पहला विकल्प "If you do not have a registered mobile number , please check in the box" पर टिक कर वेरिफिकेशन के लिए नया मोबाइल नंबर इंटर करे और Send OTP पर क्लिक करे.
- Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP मिलेगा जिसे आपको स्क्रीन पर दिए बॉक्स में इंटर करना है.इसके बाद आपको Make Payment पर क्लिक करना है. पेमेंट मेथड में आपको कई आप्शन जैसे – क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग और UPI मौजूद है आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से 50 रूपए का शुल्क जमा कर सकते है.पेमेंट होने के आपका नया आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जायेगा.
How to get new Aadhaar Card without registered mobile number.
Tags:
AADHAAR CARD