Bank of Maharashtra Balance Enquiry : बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर इस पोस्ट में आप जानेंगे की बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मिस्ड कॉल देकर अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे. Bank of Maharashtra भारत का प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसका हेडक्वार्टर पुणे. महाराष्ट्र में है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की हज़ारो शाखाये और एटीएम पुरे देश में मौजूद है.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने अपने सभी कस्टमर्स को missed call से अपना account balance पता करने की सुविधा दे रखी है. इस सुविधा के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. Missed call balance check सर्विस के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता मतलब ये सर्विस सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है.Bank of Maharashtra Balance Enquiry Number
1800 233 45261800 102 2636
ऊपर दिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के नंबर्स पर कॉल कर बताये हुए इंस्ट्रक्शन और आप्शन को सेलेक्ट कर आप अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकता है.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे वैसे जब आप नया अकाउंट खुलवाते है तोह उसी समय आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर हो जाता है. लेकिन यदि आपने अकाउंट खुलवाने के समय मोबाइल नंबर नहीं दिया था या फिर आपका नंबर बदल गया है तोह आप बैंक ब्रांच में जाकर आसानी से अपना नया नंबर रजिस्टर्ड कर सकते है.
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का बैलेंस जानने के अन्य तरीके मिस्ड कॉल नंबर के अलावा और भी तरीके है जिनसे आप अपना बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का बैलेंस पता कर सकते है जैसे – mobile banking , net banking , passbook update , ATM machine पर जाकर लेकिन इनमे सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल सर्विस ही है क्युकी इसमें आपको सिर्फ अपने फ़ोन से सिर्फ एक कॉल करनी होती है जो आप अपने बेसिक कीपैड फ़ोन से भी कर सकते है.
ये थी जानकारी बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे missed call के माध्यम से.
Bank of Maharashtra Official Website :-
https://bankofmaharashtra.in
Head Office Address :-
Bank of Maharashtra Head Office
Lokmangal, 1601, Shivajinagar
Pune - 411005
Telephone Numbers :- 020 - 25514501 to 12
Bank of Maharashtra Balance Enquiry Numbers.
Tags:
BANK BALANCE CHECK