Kotak Mahindra ATM Pin Generate : इस पोस्ट में आप जानेंगे की कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाते है या सेट करते है. यदि आप भी कोटक बैंक के कस्टमर है और इसका एटीएम डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाये की जानकारी खोज रहे है तोह आप बिलकुल सही पेज पर है.
कोटक महिंद्रा एटीएम कार्ड का पिन आप कई तरीको से ऑनलाइन ही generate/ set कर सकते है. यदि आपने अभी तक आत्मम कार्ड नहीं बनवाया है तोह इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इस पर अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट देखे : कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
यहाँ हम आपको तीन सबसे सरल और आसान तरीके बताने वाले है जिनकी सहायता से आप कुछ ही देर में कोटक बैंक एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है. आप मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग या कस्टमर सर्विस वेबसाइट की सहायता से नया pin generate कर सकते है.
यहाँ हम आपको तीन सबसे सरल और आसान तरीके बताने वाले है जिनकी सहायता से आप कुछ ही देर में कोटक बैंक एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है. आप मोबाइल बैंकिंग , नेट बैंकिंग या कस्टमर सर्विस वेबसाइट की सहायता से नया pin generate कर सकते है.
How to Generate Kotak Mahindra ATM/Debit card PIN
1. मोबाइल बैंकिंग से कोटक महिंद्रा एटीएम पिन बनाये
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक की मोबाइल बैंकिंग सर्विस का ग कर रहे है तोह अपने से ही एटीएम पिन बना सकते है . मोबाइल एप्प से नया पिन बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले आप अपने Kotak mobile banking app में login करे
- इसके बाद "Service Request" के आप्शन पर क्लिक करे
- इसके बाद "Debit card" वाले आप्शन को चुने
- Debit Card वाले पेज पर "Regenerate PIN" का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे
- अब आप अपने Kotak ATM-Debit card की डिटेल दर्ज कर सबमिट करे
- अब "New PIN" के आप्शन में एक नया पिन दर्ज कर उसे re-enter कर submit करदे आपके कोटक एटीएम कार्ड का पिन सेट हो चूका है
2. Kotak Mahindra Bank की वेबसाइट से एटीएम पिन generate करे
कोटक महिंद्रा बैंक ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी लांच किया है जिसके जरिये आप ऑनलाइन एटीएम पिन सेट कर सकते है यदि ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते है तोह इस पोर्टल का उपयोग कर आसानी से नया पिन generate कर सकते है. इसके लिए आपको google पर kotak service request page लिखकर सर्च करना होगा.- कोटक महिंद्रा बैंक के service request page पर जाना है (search in google)
- यहाँ आपको "Generate PIN for all your Kotak cards" का आप्शन मिलगा इस पर क्लिक करे
- अगले पेज पर आप "Debit card" के आप्शन को सेलेक्ट करे और अपना card type - Visa , MasterCard और Rupay जो भी है सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको अपने कोटक एटीएम कार्ड की डिटेल्स डालनी है जिसमे - 16 digit card number , expiry date & CVV number दर्ज करना है.
- इसी पेज पर आपको "Enter New PIN" का आप्शन भी मिलेगा जिसमे आपको अपना "New PIN" दर्ज करना और उसे re-enter कर confirm पर क्लिक कर देना है.
3. नेट बैंकिंग के जरिये कोटक महिंद्रा एटीएम पिन बनाये
कोटक महिंद्रा बैंक इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले यहाँ से भी अपना एटीएम पिन सेट कर सकते है इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है.
कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम कार्ड कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में एक्टिव अकाउंट है जारी करवा सकता है. कोटक एटीएम कार्ड के जरिये एटीएम से पैसे निकलने के साथ ही ऑनलाइन शौपिंग साइट्स पर भी पेमेंट कर सकते है. कोटक एटीएम कार्ड को आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये आसानी से मैनेज कर सकते है.
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से कुछ ही मिनट में कोटक एटीएम डेबिट कार्ड का नया पिन बना सकते है.
ये पोस्ट देखे :-
- अपने कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करे
- इसके बाद "Debit Card" के आप्शन पर जाये और फिर "Instant Re-generation of PIN" के आप्शन पर जाये
- अब आपको अपना कोटक एटीएम कार्ड का नंबर सेलेक्ट करना है
- इसके बाद "Enter New PIN" में एक नया पिन दर्ज करना है
- इस पिन को एक बार फिर कन्फर्म करना है और submit कर देना है
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से कुछ ही मिनट में कोटक एटीएम डेबिट कार्ड का नया पिन बना सकते है.
ये पोस्ट देखे :-
Tags:
Kotak Bank