सर्च इंजन में पोस्ट टाइटल को ब्लॉग टाइटल से पहले कैसे लाये


Search engine में Post Title को Blog Title से पहले कैसे लाए

दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि blogger blog में post title को blog title से पहले कैसे show करते है।

Search engine में जब हम कोई भी topic search करते है तो search results में हमे बहुत सारी साइट्स का blog title पहले और post title बाद में लिखा दिखता है. जिससे की हम उस post का title पूरा नहीं देख पाते इस कारण हम उस रिजल्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और अगर यही बात हमारे blog post के साथ हो तो जाहिर सी बात है की visitor हमारी पोस्ट पर ध्यान नहीं देते होंगे. ये तो हुआ पहला कारण जिसके लिए हमे पोस्ट टाइटल को पहले लाना जरुरी है।

Search engine भी results में पहले वही post लाता है जिसमे post title पहले show होता है। क्योंकि search engine को भी इसमें आसानी होती है। ऐसे ब्लॉग पोस्ट सर्च रिजल्ट में पहले दिखाई देते है. विजिटर भी ऐसे रिजल्ट पर क्लिक करते है जहाँ उन्हें पूरा टाइटल दिखता है.

नए ब्लॉगर जिन्हें अभी blogging और SEO (Search Engine Optimization) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इस बारे में ध्यान नहीं देते जिससे उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ पाता. आप भी अपने ब्लॉग को google में सर्च करके चेक कर सकते है की कही आपके ब्लॉग के साथ भी तोह ये समस्या नहीं.

बहुत सारे custom blogger templates में ये setting पहले से ही होती है जिसमे आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल सर्च रिजल्ट में ब्लॉग टाइटल से पहले दिखता है लेकिन कुछ टेम्पलेट में ऐसा नहीं होता इसके लिए आपको अपना टेम्पलेट बदलने की जरुरत नहीं आप अपने template को edit कर इस problem को solve कर सकते है. तो चलिए आपको बताते है ब्लॉग में post title को blog टाइटल से पहले लाये।

Search result me Post title ko Blog title se pehle kaise laye

ब्लॉगर यूजर्स को अपने ब्लॉग में एक html code अपने blog theme में copy paste करना है इसके लिए
  • सबसे पहले blogger के "dashboard" में जाये
  • अब यहाँ "Template" पर click करे
  • इसके बाद "Edit html" के आप्शन पर click करे
  • अब html editor में Ctrl+F दबाये और "<title><data:blog.pagetitle/><title>" code search करे.
  • जब आपको ये कोड मिल जाये तो इसे delete कर नीचे दिया हुआ कोड paste कर कर दे

[ <b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>

<title><data:blog.pageName/> | <data:blog.title/></title>

<b:else/> <title><data:blog.pageTitle/></title> </b:if> ]

  • और save बटन पर click करे। (html edit करने से पहले template का backup जरुर ले ले)
  • अब google search results में आपके ब्लॉग की पोस्ट का title पहले दिखने लगेगा।

यदि आपको html edit करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तोह आप अपना template change करले. गूगल पर सर्च करने पर आपको ऐसे बहुत से टेम्पलेट मिल जायेंगे जो seo friendly होते है. आपका इनका preview चेक कर अपने ब्लॉग पर अप्लाई कर सकते है.
और नया पुराने