Fino Payments Bank क्या है ? इसमें खाता कैसे खोले

fino payments bank

Fino Payments Bank क्या है ? इसमें खाता कैसे खोले

Payments bank को आप नए ज़माने का बैंक भी कह सकते है. इस समय भारत में मुख्यता चार पेमेंट्स बैंक सक्रिय है जिनमे से एक है fino payments bank ये बैंक भी airtel payments bank और paytm payments bank की ही तरह आपको बैंकिंग सेवाए देता है. फिनो पेमेंट्स बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से भी मान्यता मिल चुकी है इसलिए ये पूरी तरह सुरक्षित और विस्वसनिए है.

fino payments bank आपको पांच प्रकार के savings account offer करता है आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमे से कोई भी आप्शन चुन सकते है. ये पांच प्रकार निम्नलिखित है-

  1. Pratham Savings Account
  2. Saral Savings Acccount
  3. Sanchay Savings Account
  4. PMJDY Account
  5. PMJDY Small Account

fino payments bank में आप अपना खाता जीरो बैलेंस के साथ खुलवा सकते है . खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरुरु है इसके बिना आप इसमें खाता नहीं खोल सकते. फिनो पेमेंट्स बैंक की पुरे देश में 410 branches है. फिनो बैंक में कहता खोलने पर आपको डेबिट कार्ड भी मिलता है.

Fino Payments Bank के फायदे

  • फिनो बैंक अकाउंट खोलना पूरी तरह पेपरलेस प्रणाली पर आधारित है.
  • इसमें आपको जमा रकम पर ४ % ब्याज मिलता है.
  • फिनो बैंक आपको rupay debit card देता है.
  • मोबाइल बैंकिंग के द्वारा २४ घंटे आप बैंकिंग सेवायो का लाभ ले सकते है.
  • नोमिनल चार्ज पर फण्ड ट्रांसफर की सुविधा
  • ईमेल पर फ्री में स्टेटमेंट की सुविधा
  • SMS alerts

Fino Payments Bank में खाता कैसे खोले

fino payments bank में आप इसकी ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन भी अप्लाई कर खाता खोल सकते है . KYC वेरिफिकेशन कर आप सभी बैंकिंग सुविधायो का लाभ उठा सकते है.

fino payments bank के सम्बन्ध में ऊपर दी गयी जानकारी में बदलाव संभव है अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते है या फिर निचे दिए गए numbers पर कॉल ,SMS या ईमेल भी कर सकते है.

SMS ‘FPB’ or give missed call on 7836878368

for enquiry call at : 1860 266 3466

email :  customercare@finobank.com


fino payments bank kya hai. fino payments bank me khata kaise khole fino bank me khata kholne ke fayde, fino payments branch
और नया पुराने