Payments Bank क्या होता है ?
Payments Bank या भुगतान बैंक को आप नए ज़माने का बैंक भी कह सकते है ये बैंक पूरी तरह डिजिटल प्रणाली पर कार्य करते है. कुछ सीमायों के साथ ये बैंक बिलकुल सामान्य बैंक की तरह ही सेवाए प्रदान करते है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी ऐसे पेमेंट बैंकों को स्वीकृति प्रदान कर दी है.डिजिटल इंडिया बनाने में पेमेंट बैंक अहम् भूमिका निभा रहे है. पेमेंट बैंक के द्वारा कैशलेस लेनदेन को बढावा मिलेगा. पेमेंट बैंक को आप अपने स्मार्ट फ़ोन से संचालित कर सकते है. आपको सिर्फ पेमेंट बैंक की एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना है बस इसमें किसी प्रकार के पेपर work की कोई जरुरत नहीं. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने ११ पेमेंट बैंकों को लाइसेंस प्रदान किया था जिनमे से सिर्फ 6 पेमेंट्स बैंक ही चल रहे है बाकी बंद हो चुके.
सबसे ज्यादा पॉपुलर Payments Bank की बात करे तो एयरटेल पेमेंट्स बैंक और paytm payments bank है.
ये पढ़े – paytmपेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले
Payments Bank के फायदे
- Payments Bank में खाता खोलने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर और स्मार्ट फ़ोन की जरुरत है.
- इसके जरिये आप किसी भी मर्चेंट शॉप पर कैशलेस भुगतान कर सकते है.
- पेमेंट बैंक आपको डेबिट कार्ड देता है जिससे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है.
- पेमेंट बैंक के जरिये आप घर बैठे अपना मोबाइल , dth ,बिजली का बिल , टिकेट बुकिंग आदि काम अपने मोबाइल से कर सकते है.
- इस बैंक में जमा रकम पर आपको ब्याज भी मिलता है जो वर्तमान में सामान्य बैंक में मिलने वाले सेविंग अकाउंट ब्याज से ज्यादा है.
- Payments Bank के माध्यम से आप देश में किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है और पैसे ले भी सकते है.
- कुछ पेमेंट्स बैंक आपको फिक्स्ड डिपाजिट की भी सुविधा प्रदान करते है.
ये पढ़े – एयरटेलपेमेंट बैंक अकाउंट में पाए 7.25 % ब्याज
Payments Bank की सीमाए
Payments Bank के बहुत सारे फायदे होने के बावजूद इसकी कुछ सीमाए भी है जैसे –- पेमेंट बैंक आपको क्रेडिट कार्ड नहीं जारी कर सकता.
- इस बैंक में आप अधिकतम एक लाख रूपया ही रख सकते है.
- ये बैंक आपको लोन नहीं दे सकते.
पेमेंट बैंकों की सूची
- Airtel Payments Bank
- India Post Payments Bank
- Paytm Payments Bank
- NSDL Payments Bank
- Fino Payments Bank
- Jio Payments Bank
Payments Bank kya hota hai. payment bank me khata kaise khole. payment bank ke fayde.
Tags:
PAYMENT BANK