पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है और इसमें खाता कैसे खोले
इस पोस्ट आप जानेंगे की paytm payments bank क्या है और इसमें खाता खोलने के क्या फायदे है. जैसे की आप जानते है की paytm ने अपने सभी paytm वॉलेट को पेमेंट बैंक में बदल दिया है लेकिन आप सोच रहे होंगे इससे होगा क्या ? अब paytm भी आपको वही सब सेवाए देगा जो आपको सेविंग बैंक के अकाउंट में मिलती है जैसे जमा रकम पर ब्याज , एटीएम कार्ड किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा आदि .जैसे की आप जानते है paytm एक e-commerce payment system और digital wallet company है. इसे २०१० में विजय शेखर शर्मा ने स्थापित किया था . paytm को पहले हम सिर्फ एक e-wallet की तरह ही इस्तेमाल कर सकते थे. paytm को अगस्त २०१५ में पेमेंट बैंक के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लाइसेंस दिया और नवम्बर २०१७ में इसका शुभारंभ किया गया . २०१८ के अंत तक इसकी योजना १००००० बैंकिंग आउटलेट्स खोलने की है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है ?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक डिजिटल बैंकिंग सिस्टम है जो पूरी तरह ऑनलाइन है इसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से ही इस्तेमाल कर सकते है . रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी ऐसे बैंक को मान्यता दे दी है इसलिए ये विस्वसनिए और सुरक्षित है . इस खाते में आप अधिकतम 1 लाख रूपए ही रख सकते है. paytm बैंक अपने ग्राहकों को रूपए एटीएम कार्ड भी देता है जिससे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है.paytm physical atm card apply kaise kare
ये भी पढ़े :
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के फायदे
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक जमा रकम पर 4% ब्याज देता है जबकि बाकि बैंक इससे कम ब्याज देते है.(ब्याज दरो में बदलाव संभव)
- Paytm आपको रूपए डेबिट/ एटीएम कार्ड भी देता है जिससे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है.
- पेटीएम पेमेंट्स बैंक से आप online shopping sites पर भी पेमेंट कर सकते है.
- मोबाइल / DTH रिचार्ज , बिजली का बिल , टिकेट बुक आदि काम कर सकते है
- इसके माध्यम से आप किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोले
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप जीरो amount से भी खाता खोल सकते है . पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए निचे दिए गए step अपनाये- सबसे पहले अपने फ़ोन में paytm एप्प डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
- अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर login करे.
- अब प्रोफाइल में जाए और "my saving account" पर क्लिक करे और सारे स्टेप्स पुरे करे आपका खाता बनकर तैयार है.
ये भी पढ़े :
airtel payment bank में खाता खोले पाए 7.25% ब्याज
SBI BUDDY APP क्या है ?
paytm क्या है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोले.paytm में खाता खोले के फायदे. Paytm payment bank
SBI BUDDY APP क्या है ?
paytm क्या है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता कैसे खोले.paytm में खाता खोले के फायदे. Paytm payment bank