Paytm ATM Card Apply : दोस्तों इस पोस्ट हम आपको बताने वाले है की कैसे आप paytm के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है. जब आप इस payments bank में अपना खाता खोलते है तोह आपको एक Virtual Rupay Debit Card मिलता है. इस virtual ATM card का उपयोग आप केवल online sites पर payment के लिए कर सकते है. अगर cash की जरुरत है तब आप क्या करेंगे. इसके लिए Paytm Payment Bank ने physical card आर्डर करने की सुविधा भी दे रखी है.
Also read : ATM Card से online payment कैसे करे
फिजिकल कार्ड आर्डर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस होना जरुरी है क्युकी पेमेंट आपके बैंक से ही कटेगा आर्डर से पहले इस बात का ध्यान रखे/
Also read : Paytm FD कैसे करे
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से paytm app के माध्यम से घर बैठे ही ये कार्ड मंगवा सकते है. आशा करते है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
paytm payments bank physical atm card apply kaise kare
Paytm ATM Card कैसे अप्लाई करे
यदि आपको paytm के physical card की जरुरत है तोह आप इस कार्ड को अपने मोबाइल एप्प से ही आर्डर कर सकते है. इस कार्ड को मंगवाने के लिए बैंक द्वारा आपसे कुछ चार्ज भी लिया जाता है ये चार्ज आपके बैंक अकाउंट से कार्ड ऑर्डर करते वक़्त ही कट हो जाता है. चलिए जानते है क्या है ऑनलाइन अप्लाई का तरीका.Also read : ATM Card से online payment कैसे करे
Paytm ATM Card ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले आप मोबाइल में Paytm App को ओपन करे और नीचे दिख रहे "Bank" के विकल्प पर क्लिक करे.
- Bank के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको Virtual Patym Debit Card दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.
- अब आपको "Request Card" के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपको अपना वो address डालना है इस पते पर ही आपका कार्ड डिलीवर किया जायेगा.
- Address डालना के बाद आपको कार्ड प्राप्त करने के लिए 125 रूपए का भुगतान करना होगा. इसके लिए "Proceed To Pay 125" पर क्लिक करे.
- Proceed To Pay पर क्लिक करने के बाद आपके paytm bank account से 125 रूपए कट जायेंगे और आपकी request successfully send हो जाएगी.
- Paytm ATM Card आपके दिए पते पर 15 दिन के अन्दर भेज दिया जायेगा.
फिजिकल कार्ड आर्डर करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में बैलेंस होना जरुरी है क्युकी पेमेंट आपके बैंक से ही कटेगा आर्डर से पहले इस बात का ध्यान रखे/
Also read : Paytm FD कैसे करे
Paytm Platinum Rupay Debit Card के फायदे
- Paytm ATM Card से आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है.
- Paytm ATM Card से आप उन सभी online sites पर shopping पर payment कर सकते है.
- किसी भी दुकान पर कार्ड की मदद से POS payment कर सकते है.
- Other Benefits : समय – समय पर आपको इस एटीएम कार्ड पर बैंक की तरफ से कई सारे ऑफर्स भी मिलते रहते है जिसमे आपको इस कार्ड से भुगतान करने पर कैशबैक और अन्य ऑफर मिलते है.
तोह दोस्तों इस तरह आप बड़ी आसानी से paytm app के माध्यम से घर बैठे ही ये कार्ड मंगवा सकते है. आशा करते है ये पोस्ट आपके जरुर काम आई होगी.
Tags:
PAYMENT BANK