Paytm payments bank passcode reset कैसे करे

paytm passcode reset

Paytm Payments Bank Passcode Reset : इस पोस्ट में हम आपको paytm payments bank account का passcode reset का तरीका बताने वाले है. 

Paytm passcode एक 4 अंको का कोड होता है ये कोड आपके बैंक account की security के लिए बहुत जरुरी होता है. इस passcode का इस्तेमाल आप transaction के समय करते है. आपके paytm payments bank account की जरुरी जानकारी और उसकी high level security के लिए ये कोड बहुत जरुरी है.

Paytm current passcode से नया passcode कैसे बनाये

अगर आपको अपना current password याद है और आप उसे बदलना चाहते है तोह इस तरीके को अपनाकर एक नया पासवर्ड सेट कर सकते है.

Step 1 : सबसे पहले आप paytm app में ऊपर बायीं तरफ के menu के विकल्प पर क्लिक करे इसके बाद अपने name पर क्लिक करे.
Step 2 : name पर क्लिक करते ही आपकी "Profile" खुल जाएगी.
Step 3 : यहाँ पर "Change Password" का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
Step 4: अब आपको अपना "Current Passcode" यहाँ टाइप करना है.
Step 5 : इसके बाद एक नया "4 digit passcode" डालना है.
Step 6 : एक बार फिर इस passcode को दोबारा से re-enter करना है.

बस आपका passcode सफलतापूर्वक change हो जायेगा.

Passcode भूल गए तोह ऐसे बनाये नया कोड

यदि आप अपना current passcode भूल गए और आपको नया passcode सेट करना है तोह आप इस तरीके से नया passcode बना सकते है.

Step 1 : सबसे पहले आप paytm app में ऊपर बायीं तरफ के menu के विकल्प पर क्लिक करे इसके बाद अपने name पर क्लिक करे.
Step 2 : name पर क्लिक करते ही आपकी "Profile" खुल जाएगी.
Step 3 : आप यहाँ आप “Change Passcode” वाले आप्शन पर क्लिक करे.
Step 4 : इसके बाद “Forget Passcode” पर क्लिक करे.
Step 5 : अब यहाँ आपको अपने आधार नंबर के last 4 digits डालने है.
यदि आधार नंबर आपके अकाउंट से लिंक नहीं है तोह आप अपना Paytm Password डालने का विकल्प भी रहता है.
Step 6 : अब आप नया 4 digit password टाइप करे.
Step 7 : एक बार फिर इस password को re-enter करे.

बस आपको passcode successfully बदल जायेगा.

Also read : Paytm से bank account में money transfer कैसे करे 


तोह दोस्तों इस तरह नया paytm passcode सेट हो जायेगा अब आप इस कोड का उपयोग अपने अकाउंट की एक्टिविटी में कर सकते है. आशा करते है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.

paytm payments bank account passcode reset kaise kare
और नया पुराने