कंगना रानौत से जुड़े रोचक तथ्य | kangana ranaut facts in hindi


Kangana Ranaut facts : हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली कंगना रानाउत किसी परिचय की मोहताज नहीं. अपनी मेहनत के बल पर इन्होने बॉलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. कंगना ने कई हिट फिल्मो में काम किया है. इन्हें बॉलीवुड की सबसे महेंगी अभिनेत्रियों में गिना जाता है. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के अपने दम पर इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम बनाने की राह आसान नहीं थी. इन्हें अपने घर वालो के विरोध तक का सामना करना पड़ा. 

कंगना रानौत अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है. बॉलीवुड में चल रहे nepotism जैसे मुद्दों पर दिए बयानों के चलते इनका कई लोग से विवाद भी रहा. कंगना अभिनेत्री होने के साथ ही फिल्म प्रोडूसर भी बन गयी है. ऋतिक रोशन और अध्यन सुमन से रिश्तो को लेकर भी काफी चर्चाये होती रही. सिनेमा में इनके योगदान के लिए  भारत सरकार ने इन्हें पद्मा श्री सम्मान से भी सम्मानित किया है. इस पोस्ट में हम कंगना से जुडी कुछ ख़ास बाते बताने वाले है.

Facts about Bollywood Actress Kangana Ranaut 

  1. कंगना रानाउत का जन्म 23 मार्च 1986 को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भाम्बला गाँव में हुआ था.
  2. इनके पिता का नाम अमरदीप रानाउत एक व्यापारी और माँ आशा रानाउत एक स्कूल टीचर है.
  3. कंगन तीन भाई बहन है इनके भाई का नाम अक्षित रानाउत और बहन का नाम रंगोली रानाउत है.
  4. इन्होने ने अपनी पढाई चंडीगढ़ के डी.ए.वी. स्कूल से की है.
  5. कंगना को खाना बनाना , किताबे पढना और लिखने का शौक है.
  6. फिट रहने के लिया ये योग करती है.
  7. इनके पसंदीदा अभिनेता "शाहरुख़ खान" और "आमिर खान" है तथा पसंदीदा अभिनेत्री श्रीदेवी है.
  8. इन्हें खाने में दाल चावल और बेरी बर्स्ट पसंद है.
  9. इन्होने कथक का प्रशिक्षण भी लिया है.
  10. इन्हें खिलाडियों में फुटबॉलर "डेविड बेकहम" पसंद है.
  11. कंगना पहले डॉक्टर बनना चाहती थी. 16 साल की उम्र में कंगना ने घर छोड़ दिया और डेल्ही आ गयी.
  12. शुरू में इन्होने ने मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम किया और कई फैशन प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया.
  13. मॉडलिंग करने के लिए इन्हें अपने घर वालो के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
  14. इन्होने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत 2006 में आई फिल्म "गैंगस्टर" से की जिसमे इन्होने अभिनेता इमरान हाश्मी के साथ काम किया.
  15. "क्वीन" फिल्म के लिए इन्होने अपने डायलाग खुद लिखे थे.
  16. वर्ष 2008 में इन्हें फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रिय फिल्म पुरुस्कार दिया गया.
  17. फिल्म "क्वीन" और "तनु वेड्स मनु" के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रिय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया.
  18. "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स" में इन्होने पहली बार डबल रोल play किया जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया.
  19. कंगना धूम्रपान और शराब भी पीती है.
  20. कंगना को टीवी सेरिअल्स देखना पसंद नहीं.
  21. इनकी बहन रंगोली रानाउत पर 2005 में एक शख्स ने एसिड से हमला किया.
  22. इनका अभिनेता ऋतिक रोशन और अध्यन सुमन के साथ रिश्तों को लेकर काफी विवाद रहा. आदित्य पंचोली के साथ भी इनका काफी विवाद रहा.
उम्मीद है इस पोस्ट कंगना रानौत के बारे में दी गयी रोचक जानकारी आपको पसंद आई होगी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद.

kangana ranaut facts in hindi
और नया पुराने