बॉलीवुड हीरो के नाम और फोटो
1. अजय देवगन (Ajay Devgn)
अजय देवगन बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. इन्होने बॉलीवुड में सिंघम, गोलमाल, सन ऑफ़ सरदार, गंगाजल जैसी फिल्मो में अभिनय किया है. अजय देवगन अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फूल और कांटे फिल्म से की थी. इनकी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल से हुई है इनके परिवार में इनकी पत्नी और दो बच्चे है.2. सनी देओल (Sunny Deol)
सनी देओल अभिनेता धर्मेन्द्र के बड़े बेटे है इन्होने बॉलीवुड की कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मो में काम किया है. ग़दर और ग़दर 2 इनकी सबसे ज्यादा कामयाब फिल्मे रही है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए. सनी देओल अभिनेता होने के साथ ही लोकसभा सांसद भी है. इन्होने २०१९ में भारतीय जनता पार्टी के टिकेट पर पंजाब से लोक सभा चुनाव लड़ा था जिसमे इन्हें भारी मतों से विजय प्राप्त हुयी थी. सनी ने बॉर्डर, घायल, लकीर, यमला पगला दीवाना और इंडियन जैसी सुपरहिट फिल्मे दी है.3. शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)
शाहरुख़ खान को बॉलीवुड में किंग खान भी कहा जाता है. इन्होने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल से की थी. इनकी पहली फिल्म 1992 में आई फिल्म दीवाना थी इस फिल्म में इन्होने ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ काम किया था. दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कभी ख़ुशी कभी गम और देवदास जैसी फिल्मो में इन्होने जबरदस्त काम किया. परदे पर काजोल के साथ इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया.शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता है. फिल्मो के अलावा शाहरुख़ बिज़नस से भी अच्छा पैसा कमाते है. ये IPL में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक है इसके साथ ही इनका रेड चिली एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है इसके अलावा अन्य कई बिज़नस है जिससे शाहरुख़ हर साल करोड़ों रूपए कमाते है. शाहरुख़ खान को महँगी और लक्ज़री गाडियों का भी शौक है इनके पास कई सुपर कार्स का कलेक्शन है. मुंबई से बॉलीवुड का सबसे महंगा घर भी शाहरुख़ का ही है इनके घर का नाम मन्नत है.
4. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
बॉलीवुड में खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर akshay kumar की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में होती है. अक्षय कॉमेडी और एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाते है ये फिल्मो में अधिकतर स्टंट खुद ही करते है. इन्होने खिलाडी, नमस्ते लन्दन , सिंह इस किंग, हेरा फेरी, बड़े मियां छोटे मियां, गोल्ड, केसरी और भागमभाग जैसी फिल्मो में काम किया है.अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. इनके पास पहले भारत की नागरिकता नहीं थी य. इनके पास कनाडा का पासपोर्ट था लेकिन बार - बार नागरिकता पर उठते सवालों के कारण इन्होने कनाडा की नागरिकता छोड़ भारत की नागरिकता ले ली. अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे आमिर अभिनेताओं में शामिल है. फिल्मो के अलावा इन्होने कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाडी के कुछ सीजन्स को भी होस्ट किया है.
5. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता. इन्हें लोग बिग बी और अमित जी के नाम से भी बुलाते है. इन्होने फिल्मो में कामा करने के अलावा टीवी पर आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिये काफी लोकप्रियता हासिल की है. इन्होबे डॉन, दीवार, कभी ख़ुशी कभी गम और हेरा फेरी जैसी शानदार फिल्मे की है.अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर परदेश के प्रयागराज में हुआ था. फिल्मो में करियर बनाने के लिए ये मुंबई आये थे. शुरुआत में इन्हें काम नहीं मिल रहा था लेकिन एक दिन इनकी किस्मत पलती और देखते - देखते ये बॉलीवुड के शहंशाह बन गए. अमिताभ के परिवार में इनकी पत्नी जया बीटा अभिषेक बहु ऐश्वर्या और पोती आराध्या है.इन्हें फिल्मो के सर्वोच्च सम्मान दादा शाहब फाल्के से भी नवाज़ा जा चूका है.
6. गोविंदा (Govinda)
गोविंदा को बॉलीवुड में अपने डांस और कॉमेडी फिल्मो में कमाल की एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इन्होने हीरो नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, भागमभाग, पार्टनर, साजन चले ससुराल और राजा बाबु जैसी बेहतरीन फिल्मो में काम किया है.बॉलीवुड हीरो के नाम और फोटो | Bollywood Actor Name List
- अजय देवगन
- शाहरुख़ खान
- सलमान खान
- आमिर खान
- सैफ अली खान
- अक्षय कुमार
- टाइगर श्रॉफ
- अनिल कपूर
- सुनील शेट्टी
- वरुण धवन
- रणवीर सिंह
- रणबीर कपूर
- अक्षय कुमार
- सोनू सूद
- इमरान हाश्मी
- कार्तिक आर्यन
- आयुष्मान खुराना
- सुशांत सिंह राजपूत
- संजय दत्त
- अर्जुन रामपाल
- जॉन अब्राहम
- तुषार कपूर
- सनी देओल
- बॉबी देओल
- अर्जुन कपूर
- फरहान अख्तर
- विक्की कौशल
- गोविंदा
- अमिताभ बच्चन
- ऋतिक रोशन
- राजकुमार राव
- रणदीप हूडा
- विवेक ओबेरॉय
- अभिषेक बच्चन
- फरदीन खान
- जायेद खान
- रितेश देशमुख
- श्रेयस तलपडे
- शहीद कपूर
bollywood hero name list with photo. hindi film actor name list.
Tags:
BOLLYWOOD