Bharti Singh biography in hindi : भारती सिंह एक प्रसिद्ध भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन है. इन्हें लोग "लॉफ्टर क्वीन" और "लल्ली" के नाम से भी जानते है. bharti singh ने कई सारे कॉमेडी टीवी शोज, फिल्मे और रियलिटी शो को होस्ट किया है. इस पोस्ट में हम भारती सिंह के जीवन, परिवार और करियर के बारे में जानेंगे.
भारती सिंह का जन्म अमृतसर , पंजाब में 3 जुलाई 1986 को हुआ था. इनके बचपन में ही पिता जी मृत्यु हो गयी थी. इनकी परवरिश इनकी माँ कमला सिंह ने की. भारती की एक बड़ी बहन और भाई भी है. भारती ने साल 3 दिसम्बर 2017 को गोवा में लेखक हर्ष लिम्बाचिया से शादी कर ली. इनका एक बेटा है जिसका नाम लक्ष्य सिंह लिम्बचिया है.
भारती सिंह ने अपनी पढाई अमृतसर से की है इन्होने इतिहास में डिग्री किया है. कॉमेडियन के साथ ही भारती सिंह एक अच्छी खिलाडी है. ये राष्ट्रिय स्तर की शूटर भी रह चुकी है इन्होने शूटिंग में कई मैडल भी जीते है.
भारती सिंह की जीवनी | Bharti Singh biography in hindi
Star One के स्टैंडअप कॉमेडी रियलिटी शो "The Great Indian Laughter Challenge Season - 4" में भारती सेकंड रनरअप रही. 2009 में "कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का" में परेश गनात्रा और शरद केलकर के साथ भाग लिया है. इसके साथ ही इन्होने "Comedy Circus ke Tansen" , "Comedy Circus ka Naya Daur" , "Comedy Nights Bachao" और "The Kapil Sharma Show" में भी काम किया है.
टीवी शोज के अलावा भारती सिंह ने हिंदी और पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है. इन्होने एक नूर , यमले जट्ट यमले और जट्ट एंड जूलिएट 2 जैसी पंजाबी फिल्मे और "खिलाडी 786" और "सनम रे" हिंदी फिल्मो में काम किया है.
कॉमेडी शोज के अलावा भारती ने "India Got Talent (IGT)" और "Bigg Boss" जैसे शोज में होस्ट और अतिथि की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही इन्होने डांस रियलिटी शो नाच बलिये 6 और झलक दिखलाजा में भी भाग लिया था. कलर्स के सबसे पोपुलर स्टंट शो "Khatro ke Khiladi season -9" भी इन्होने अपने पति हर्ष के साथ किया था.
खतरों के खिलाडी के बाद भारती अपने पति हर्ष के साथ colors चैनल पर "Khatra Khatra Khatra" और "The Khatra Show" कॉमेडी गेम शो में भी नजर आई जिसे दर्शक काफी पसंद किया.
भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है instagram और facebook पर इनके बड़ी संख्या में followers है ये YouTube channel "LOL (Life of Limbachiyas)" भी चलाती जिसमे ये अपने फॅमिली के साथ daily vlog video पोस्ट करती रहती है. इसके साथ एक दूसरा channel भी है जिसका नाम "Bharti TV" है.
भारती सिंह का जन्म अमृतसर , पंजाब में 3 जुलाई 1986 को हुआ था. इनके बचपन में ही पिता जी मृत्यु हो गयी थी. इनकी परवरिश इनकी माँ कमला सिंह ने की. भारती की एक बड़ी बहन और भाई भी है. भारती ने साल 3 दिसम्बर 2017 को गोवा में लेखक हर्ष लिम्बाचिया से शादी कर ली. इनका एक बेटा है जिसका नाम लक्ष्य सिंह लिम्बचिया है.
भारती सिंह ने अपनी पढाई अमृतसर से की है इन्होने इतिहास में डिग्री किया है. कॉमेडियन के साथ ही भारती सिंह एक अच्छी खिलाडी है. ये राष्ट्रिय स्तर की शूटर भी रह चुकी है इन्होने शूटिंग में कई मैडल भी जीते है.
भारती सिंह की जीवनी | Bharti Singh biography in hindi
Star One के स्टैंडअप कॉमेडी रियलिटी शो "The Great Indian Laughter Challenge Season - 4" में भारती सेकंड रनरअप रही. 2009 में "कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का" में परेश गनात्रा और शरद केलकर के साथ भाग लिया है. इसके साथ ही इन्होने "Comedy Circus ke Tansen" , "Comedy Circus ka Naya Daur" , "Comedy Nights Bachao" और "The Kapil Sharma Show" में भी काम किया है.
टीवी शोज के अलावा भारती सिंह ने हिंदी और पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है. इन्होने एक नूर , यमले जट्ट यमले और जट्ट एंड जूलिएट 2 जैसी पंजाबी फिल्मे और "खिलाडी 786" और "सनम रे" हिंदी फिल्मो में काम किया है.
कॉमेडी शोज के अलावा भारती ने "India Got Talent (IGT)" और "Bigg Boss" जैसे शोज में होस्ट और अतिथि की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही इन्होने डांस रियलिटी शो नाच बलिये 6 और झलक दिखलाजा में भी भाग लिया था. कलर्स के सबसे पोपुलर स्टंट शो "Khatro ke Khiladi season -9" भी इन्होने अपने पति हर्ष के साथ किया था.
खतरों के खिलाडी के बाद भारती अपने पति हर्ष के साथ colors चैनल पर "Khatra Khatra Khatra" और "The Khatra Show" कॉमेडी गेम शो में भी नजर आई जिसे दर्शक काफी पसंद किया.
भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है instagram और facebook पर इनके बड़ी संख्या में followers है ये YouTube channel "LOL (Life of Limbachiyas)" भी चलाती जिसमे ये अपने फॅमिली के साथ daily vlog video पोस्ट करती रहती है. इसके साथ एक दूसरा channel भी है जिसका नाम "Bharti TV" है.
Bharti Singh biography in hindi
- Name - Bharti Singh
- Nick Name - Lalli
- Occupation - Comedian, Actor & Anchor
- Born on - July 3, 1986
- Birth place - Amritsar, Punjab
- Home town - Amritsar, Punjab
- Current City - Mumbai
- Education - Graduate
- Mother name - Kamla Singh
- Father name - not known
- Marital status - Married
- Husband name - Harsh Limbachiya
- Son - Lakshy Singh Limabachiya (Gola)
भारती सिंह की जीवनी. bharti singh biography in hindi.
Tags:
BIOGRAPHY