Ranveer Singh Biography: रणवीर सिंह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता है. रणवीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. इनकी बॉलीवुड में पहली फिल्म "बैंड बाजा बारात" थी इस फिल्म में निभाए किरदार के लिए इनकी खूब प्रशंसा हुई और इन्हें सर्वश्रेष्ठ नए अभिनेता का पुरूस्कार भी मिला.
रणवीर सिंह जीवनी | Ranveer Singh Biography in Hindi
रणवीर सिंह का जन्म मुंबई में 6 जुलाई 1985 को हुआ था. इनका पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. इनके पिता का नाम जगजीत सिंह और माँ का नाम अंजू भवनानी है. रणवीर की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम रितिका भवनानी है. इनका परिवार बटवारे के बाद पाकिस्तान के कराची से मुंबई आ गया था.Ranveer Singh ने Blumington की Indiana University से arts में graduation किया है. ये बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. पढाई पूरी करने के बाद रणवीर जब भारत वापिस आये तब इन्होने फिल्मो में काम करने के लिए ऑडिशन देना शुरू किया.
काफी लम्बे इन्तेजार के बाद yashraj films ने रणवीर को अपनी नयी फिल्म "बैंड बाजा बारात" के लिए सेलेक्ट किया. ये फिल्म वेडिंग प्लानर वालो पर आधारित थी. इस फिल्म में रणवीर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आये. इस फिल्म में रणवीर ने दिल्ली के लड़के बिट्टू का किरदार निभाया. ये फिल्म काफी सफल साबित हुई.
2013 में रणवीर दो फिल्मे आई लुटेरा और रासलीला जिनमे इन्होने काफी अच्छा काम किया. इसके बाद आई फिल्म "गुंडे" और "दिल धड़कने दो" भी ठीक हाक रही.
2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी जिसमे दीपिका पादुकोण भी थी बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई. ये फिल्म रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट रही. इस फिल्म के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. फिल्म पद्मावत के लिए रणवीर को काफी आलोचनायो का सामना भी करना पड़ा.
फिल्मो में सफलता के बाद रणवीर सिंह छोटे पर्दा यानी टीवी की दुनिया में भी कदम रख चुके है. रणवीर सिंह कलर्स टीवी के शो "दी बिग पिक्चर" को होस्ट कर रहे है.
रणवीर सिंह अभिनेत्री दीपिका पादुकोड को काफी लम्बे समय से डेट कर रहे थे इनकी नजदीकियां फिल्म राम लीला से बड़ी थी और आखिरकार 2018 में इन दोनों ने सादी कर ली.
रणवीर सिंह फिल्मो से तोह अच्छा पैसा कमाते ही है साथ ही ये ब्रांड प्रमोशन और एड्स के जरिये भी अच्छी कमाई करते है. सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव रहते है.
ये थी बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की जीवनी उम्मीद है आपको पसंद आई होगी. बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के रणवीर सिंह ने हिंदी फिल्मो में अपनी मेहनत के बल पर बॉलीवुड में जो मुकाम पाया है वो काबिले तारीफ़ है.
Bollywood Hero Name List with Photo
रणवीर सिंह की फिल्में
- बैंड बाजा बारात
- लेडीज vs रिक्की बहल
- बॉम्बे टॉकीज
- लूटेरा
- गोलियों की रासलीला रामलीला
- गुंडेकिल दिलदिल धड़कने दो
- हे ब्रो
- बेफिक्रे
- पद्मावत
- बाजीराव मस्तानी
- सिम्बा
- गली बॉय
- सूर्यवंशी (कैमिया)
- 83
Biography of bollywood film actor Ranveer Singh
Tags:
BIOGRAPHY