Deepika Padukone Biography : दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और खुबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती है. ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अदाकारा भी है. पूर्व बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने अपने करियर की शुरआत मॉडलिंग से की थी. बॉलीवुड में इन्होने शाहरुख़ खान के साथ आई फिल्म "ओम शांति ओम" से कदम रखा.
दीपिका पादुकोण की जीवनी
दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को Copenhagen , Denmark में हुआ था. ये अंतर्राष्ट्रीय स्टार के बैडमिंटन खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण की बेटी है. इसकी माँ जिनका नाम उज्ज्वला है पेशे से एक ट्रेवल एजेंट है. दीपिका ने अपनी पढाई Bangalore के सोफिया हाई स्कूल से की और आगे की पढाई mount caramel college से की. खिलाडी की बेटी होने के नाते दीपिका को भी खेलो में विशेष रूचि थी ये national level की badminton player रह चुकी है. हालंकि दीपिका ने modelling में करियर के लिए badminton छोड़ दिया. इन्होने कई बड़े brands के लिए मॉडलिंग की है. इन्होने हिमेश रेशमिया के music video नाम है तेरा में भी भी काम किया था.दीपिका पादुकोण ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत कन्नड़ फिल्म "ऐश्वर्या" से की थी. बॉलीवुड में दीपिका की पहली फिल्म ओम शांति ओम थी. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुयी थी इस फिल्म में दीपिका ने शाहरुख़ खान के अपोजिट काम किया था. "Om Shanti Om" ने दीपिका को रातो रात स्टार बना दिया.इस फिल्म के लिए इनके फिल्मफेयर का अवार्ड भी मिला. इसके बाद 2009 में इनकी सैफ अली खान के साथ एक और फिल्म आई जिसका नाम था "love aaj kal" ये फिल्म भी सफल साबित हुयी. इसी साल आई "चांदनी चौक तो चाइना" कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
2010 में आई फरहान अख्तर के साथ इनकी फिल्म "kartik calling kartik" ये फिल्म भी कुछ ख़ास न कर सकी. इसके बाद आई फिल्म "हाउसफुल" , "लफंगे परिंदे" , "ब्रेक के बाद" और "खेले हम जी जान से" भी कुछ ख़ास कमाल न कर सकी.
2012 में आई फिल्म "cocktail" में निभाई गयी इनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया. रणवीर कपूर के साथ आई इनकी फिल्म "ये जवानी है दीवानी" वाले किरदार को भी लोगो ने खूब पसंद किया. इसके साथ ही दीपिका ने "चेन्नई एक्सप्रेस" , "रामलीला" , "हैप्पी न्यू इयर" , "पिकू" और "बाजीराव मस्तानी" जैसी फिल्मो में भी बेहतरीन काम किया है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" को लेकर दीपिका को काफी आलोचनायो का सामना भी करना पड़ा. ये फिल्म दीपिका के करियर की सबसे विवादित फिल्म रही.
दीपिका पादुकोण की जीवनी | Deepika Padukone Biography in hindi
- नाम - दीपिका पादुकोण
- पेशा - अभिनेत्री
- जन्म - 5 जनवरी 1986
- जन्मस्थान - डेनमार्क
- पिता का नाम - प्रकाश पादुकोण
- माता का नाम - उज्जवला
- पति का नाम - रणवीर सिंह
- बच्चे - एक
- धर्म - हिन्दू
- स्कूल / कॉलेज -
- डेब्यू फिल्म - ओम शांति ओम
दीपिका पादुकोण की फिल्मे
- ओम शांति ओम
- पठान
- रामलीला
- ये जवानी है दीवानी
- लव आजकल
- कार्तिक कालिंग कार्तिक
- सिंग्हम अगेन
- हाउसफुल
- देसी बॉयज
- कॉकटेल
- पद्मावत
- पिकू
- हप्पू न्यू ईयर
- लफंगे परिंदे
- चेन्नई एक्सप्रेस
- बाजीराव मस्तानी
- ब्रेक के बाद
Tags:
BIOGRAPHY