ऋतिक रोशन के बारे में रोचक तथ्य |Hrithik Roshan facts in hindi
1. ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था.2. इनका वास्तविक उपनाम रोशन नहीं नागरथ है.
3. इन्होने ने Sydenham College से B.Com किया है.
4. ऋतिक के दाहिने हाथ में दो अंगूठे है जिसे ये हमेशा छुपाते नजर आते है हो सकता है आपने इसे
इनकी फिल्मो में नोटिस किया हो.
5. इन्हें बचपन से ही फिल्मो में काम शुरू कर दिया था इन्होने 1980 में आई फिल्म आशा और दीवाने में बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
6. ऋतिक ने बतौर हीरो अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत "कहो ना प्यार है" फिल्म से की थी. इस फिल्म में इनके साथ अमीषा पटेल भी थी. इस फिल्म के निर्देशक इनके पिता राकेश रोशन थे. इस फिल्म ने ऋतिक को स्टार बना दिया.
7. संजय खान की बेटी सुजैन से ऋतिक ने साल 2000 में शादी की लेकिन किन्ही कारणों से दोनों ने 2014 में तलाक ले लिया.
8. ये एक अच्छे कलाकार होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी है.
9. ऋतिक को वैलेंटाइन डे के मौके पर 30000 लड़कियों से विवाह प्रस्ताव मिल चुके है.
10. ऋतिक उन चंद बॉलीवुड कलाकारों में शामिल है जिनका वैक्स स्टेचू "मेडम तुसौद" म्यूजियम में लगा है.
11. इन्होने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है में डबल रोल किया था इसके साथ ही क्रिश और क्रिश 3 में भी इन्होने डबल रोल किया है.
12. इन्हें लंदन और थाईलैंड में छुट्टीयाँ बिताना पसंद है.
13. कहो न प्यार है , कोई मिल गया , क्रिश , क्रिश -४ , लक्ष्य , जिंदगी ना मिलेगी दोबारा , अग्निपथ , बैंग – बैंग , धूम २ जैसी सफल फिल्मो में ऋतिक ने बेहतरीन काम किया है.
Also read :
Akshay Kumar facts in hindi
Janhvi Kapoor facts in hindi
disha patani facts in hindi
तोह दोस्तों ये थी जानकारी बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन के बारे में उम्मीद इस पोस्ट से आपको इनके बारे में काफी बाते जानने को मिली होगी . ब्लॉग पर आने और पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद !
Akshay Kumar facts in hindi
Janhvi Kapoor facts in hindi
disha patani facts in hindi
तोह दोस्तों ये थी जानकारी बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन के बारे में उम्मीद इस पोस्ट से आपको इनके बारे में काफी बाते जानने को मिली होगी . ब्लॉग पर आने और पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद !
Tags:
FACTS