Bank of Maharashtra Mobile Banking: दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे की बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कैसे करते है. यदि आप भी अपने अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है.
Bank of Maharashtra Mobile Banking Registration
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए आप ऑनलाइन ही रजिस्टर कर सकते है यदि आपके पास बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग या तोह आप ऑनलाइन की रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है या फिर ब्रांच जाकर भी रजिस्टर किया जा सकता है.Bank of Maharashtra Mobile Banking एप्प का नाम Maha Mobile है . इस एप्प को आप google paly store से जाकर डाउनलोड कर सकते है. एप्प डाउनलोड करने के बाद आप 5 मिनट में रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल शुरू कर सकते है.
Bank of Maharashtra Mobile Banking के लिए रजिस्टर कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने smart फ़ोन में maha mobile एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करे
- Maha Mobile एप्प को ओपन करे permission को alllow करे
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे "New Registration" के आप्शन पर क्लिक करे
- अब एक pop up खुलेगा "Please register and set your pin" यहाँ ok करदे.
- इसके बाद आपको अपना bank account number / CIF डालना है और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर देना है
- अब आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा इस कोड को स्क्रीन पर टाइप कर सबमिट कर दे.
- अब आपके सामने मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के तीन आप्शन आयेंगे.
- Register using Internet Banking credentials
- Register using ATM Card
- Register through Branch
- यहाँ आप जिस तरीके को चाहे सेलेक्ट कर सकते है यदि आप बनक ऑफ़ महाराष्ट्र की नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते है तोह पहले आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है अगर आपके पास बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का एटीएम कार्ड है दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करे या फिर ब्रांच के माध्यम से रजिस्टर करना चाहते है तोह तीसरा आप्शन चुने.हम यहाँ एटीएम कार्ड वाला आप्शन सेलेक्ट कर रहे है
- Debit Card Details में आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर और 4 डिजिट का पिन नंबर डालकर सबमिट कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने कार्ड पिन वेरीफाई का मेसेज आ जायेगा यहाँ आप ok पर क्लिक कर दे
- अगले स्टेप में आपको 4 digit M-PIN set करना है पिन नंबर डालकर सबमिट करे ( इस पिन को आपको याद रखना है चाहे तोह लिखकर रख सकते है )
- इसके M-TPIN set करना है और सबमिट कर देना है
अब आपके सामने Request has been completed successfully का मेसेज आ जायेगा जिसका मतला है आपने सफलतापूर्वक maha mobile banking के लिए रजिस्टर कर लिया है.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी Bank of Maharashtra Mobile Banking कैसे activate करे उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए जरुर मददगार साबित हुयी होगी.
Tags:
BANKING