Facts about Lucknow in hindi | लखनऊ के बारे में रोचक तथ्य

lucknow facts hindi

facts about lucknow in hindi : उत्तर प्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ शहर उत्तर भारत का सबसे महत्पूर्ण शहर माना जाता है. गोमती नदी के किनारे बसे हिन्दू – मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करने वाले इस शहर को नवाबो की नगरी और लक्ष्मणपूरी के नाम से भी जाना जाता है. लखनऊ एतिहासिक इमारतो , पर्यटन , संस्कृति और अपने खान – पान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. वक़्त के साथ लखनऊ शहर में काफी बदलाव हुआ है एक तरफ पुराने लखनऊ की सकरी गलियां तोह दूसरी तरफ ऊँची - ऊँची इमारतो वाला आधुनिक शहर. इस पोस्ट में हम आपको लखनऊ के बारे मे कुछ रोचक जानकारी बताने वाले है.

लखनऊ के बारे में रोचक तथ्य | Facts about Lucknow in hindi

1. लखनऊ में कई एतिहासिक इमारते है जिनमे सबसे प्रसिद्ध है – बड़ा इमामबाडा, रूमी दरवाजा , भूलभुलैया , छोटा इमामबाडा , जामा मस्जिद , ला मार्टिनियर , टीले वाली मस्जिद , घंटाघर आदि.

2. लखनऊ को पार्को और बागो का शहर भी कहा जाता है. जिनमे सबसे प्रसिद्ध "बुद्धा पार्क" , "हाथी पार्क" और हाल ही में बना एशिया का सबसे बड़ा पार्क "जनेश्वर मिश्र पार्क" शामिल है.

3. लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से है. इस स्टेशन की ईमारत बहुत सुन्दर और देखने में शतरंज के मोहरों की तरह है.

4. भारत का सबसे ऊँचा "घंटाघर" हुस्सैनाबाद लखनऊ में स्थित है. इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुयी थी.

5. मेट्रो रेल सेवा शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश राज्य का पहला शहर लखनऊ है.

6. सन 1921 में स्थापित लखनऊ का चिड़ियाघर भारत के सबसे पुराने चिड़ियाघरो में से एक है इसी परिसर में संग्रहालय भी मौजूद है.

7. लखनऊ अपनी चिकनकारी, ज़री और ज़रदोज़ी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. चिकन की खरीदारी के लिए पुराने लखनऊ का चौक सबसे प्रसिद्ध एरिया है.

8. लखनऊ में खरीदारी के लिए सबसे प्रसिद्ध बाज़ार अमीनाबाद, हजरतगंज, चौक और आलमबाग है.

9. भारतीय क्लासिकल डांस "कथक " लखनऊ की ही देन है.

10. मशहूर गजल गायिका "बेगम अख्तर" का गृह नगर लखनऊ ही है.


11. लखनऊ के सबसे प्रमुख त्यौहार – होली , दिवाली , ईद , दशहरा , मोहर्रम और ज्येष्ठ का बड़ा मंगल है.

12. लखनऊ अपने खान पान के लिए भी जाना जाता है यहाँ का स्ट्रीट फ़ूड – आलू चाट , पानी के बतासे. जाड़े के मौसम में मिलने वाला मक्खन और केसर वाला दूध. इसके साथ ही नॉन वेज खाने के लिए सबसे मशहूर टुंडे कबाब सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.

13. लखनऊ में छह विश्वविद्यालय- लखनऊ यूनिवर्सिटी , लोहिया विश्वविद्यालय, अम्बेडकर विश्वविद्यालय , इंटीग्रल यूनिवर्सिटी , एमिटी यूनिवर्सिटी , अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( AKTU ) है.

14. लखनऊ में ही NBRI (National Botancial Research Institute) , IITR (Indian Institute of Toxicology Research) , CDRI (Central Drug Research Institute) , CIMAP (Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants) , SGPGI (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences) , IIM -L (Indian Institute of Management) जैसे बड़े संसथान लखनऊ में स्थित है.

15. भारत का सबसे बड़ा shopping center "LULU Mall" भी लखनऊ में खुल गया है.


facts about lucknow in hindi

और नया पुराने