Facts about Dubai in Hindi : दुबई , यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) का सबसे खुबसूरत और प्रसिद्ध शहर है. ये दुनिया के सबसे एडवांस, स्मार्ट और मॉडर्न शहरो में गिना जाता है. दुनिया भर के सैलानियी के लिए दुबई एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बन चूका है. भारतीय पर्यटकों के लिए भी दुबई पसंदीदा गंतव्य है. आज की इस पोस्ट में हम आपको दुबई के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे है जो शायद ही आपको मालुम हो.
Facts about Dubai in Hindi | दुबई से जुड़े रोचक तथ्य
1. Dubai की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भारतीय लोगो का है. Indians की आबादी यहाँ लगभग 44 percent है.2. Dubai में बना "Dubai Mall" दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है. इसमें लगभग 1200 stores है. ये माल इतना बड़ा है की इसे घुमने में पूरा दिन निकल जाए.
3. Dubai को दुनिया के सबसे सुरक्षित देशो में से एक माना जाता है यहाँ crime rate बहुत कम लगभग 0 % है.
4. दुनिया में दुबई ही एक ऐसा शहर है जहाँ के लोगो को tax नहीं देना पड़ता क्युकी दुबई एक tax free city है.
5. दुनिया का तीसरा सबसे ऊँचा (tallest seven star hotel) दुबई में ही है जिसका नाम "Burj-al-arab" है इसकी ऊँचाई 1053 fit है
also read : lucknow facts in hindi
6. Gold Coin ATM : दुबई में सोने के सिक्के निकालने वाले एटीएम मौजूद है.
7. दुबई को luxury cars के शौकिनो के शहर के रूप में भी जाना जाता है दुनिया की सबसे महंगी कारे दुबई में ही है.
8. दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत (tallest building) "Burj Khalifa" दुबई में ही मौजूद है. 828 मीटर ऊँचाई वाली इस ईमारत में 163 floor है साथ ही इसमें दुनिया की सबसे तेज लिफ्ट भी लगी हुई है.
also read : kolkata facts in hindi
9. दुनिया का विशाल मानव निर्मित आइलैंड (man-made island) "Palm Jumeirah" दुबई में है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
10. दुनिया का सबसे ऊँचा residential building जिसे "Princess Tower" कहते है दुबई में ही मौजूद है.
11. दुबई के एड्रेस सिस्टम में pin code या zip code नहीं होता. यहाँ कही भी जाने के लिए उस जगह की बिल्डिंग , होटल या अन्य ईमारत का नाम याद रखना होगा.
12. दुबई में इतनी गर्मी होती है की ना केवल यहाँ की इमारतों में बल्कि रोड साइड बस स्टॉप में भी air conditioner लगा हुआ है.
13. Dubai में गर्मियों में तापमान 50 से 55 degrees तक पहुँच जाता है.
also read : mumbai facts in hindi
Interesting facts about Dubai in hindi.
Tags:
FACTS