Facts about Kolkata in Hindi : बंगाल की राजधानी कोलकाता भारत के चार महानगरो में से एक है. इसे देश का "Cultural Capital" और "City of Joy" भी कहा जाता है. हूगली नदी के तट पर बसा कोलकाता historical city होने के साथ ही modern city भी है. इस शहर का खाना , रहन सहन , संस्कृति , इमारते , बोली सब कुछ अद्भुत है. पर्यटकों के लिए कोलकाता बहुत ही पसंदीदा जगह है. चलिए जानते है इस शहर के बारे में कुछ रोचक बाते.
1. क्षेत्रफल के हिसाब से कोलकाता भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. पहले नंबर नई दिल्ली है.
Facts about Kolkata in hindi | कोलकाता के बारे में रोचक तथ्य
1. क्षेत्रफल के हिसाब से कोलकाता भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. पहले नंबर नई दिल्ली है.
2. वैसे तोह पूरा भारत cricket का दीवाना है लेकिन कोलकाता का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है. यहाँ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा football stadium भी है जिसका नाम "Salt Lake Stadium" है.
3. भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जिसका नाम "EdenGarden" है कोलकाता में ही है इसकी क्षमता 67000 दर्शोको की है.
4. Kolkata दुनिया के उन चुनिन्दा शहरो में शामिल है जहाँ "Rail Tram" चलते है.
5. दिल्ली से पहले ब्रिटिश युग में कोलकाता देश की राजधानी भी रह चूका है.
6. Kolkata देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहाँ हाथ से खीचने वाले रिक्शे चलते है हालंकि अभी ये काम लगभग बंद हो चूका है.
7. देश में आज कई शहरो में मेट्रो रेल चल रही है लेकिन सबसे पहले लगभग 2 दशक पहले कोलकाता में पहली "Metro Rail" चली थी.
8. Kolkata का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार दुर्गा पूजा है. नवरात्रों के दिनों में जो रौनक बंगाल में होती है वो और कही नहीं देखने को मिलती. यहाँ के भव्य पंडालो की शोभा देखने लायक होती है.
9. भारत का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ ( Banyan tree) कोलकाता के Botanical garden में स्थित है ये करीब 12000 साल पुराना है.
10. कोलकाता में स्थित "National Library" देश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है.
ये थी कोलकाता शहर से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी. इसी तरह की और रोचक जानकारियां हम आपके लिए आगे भी लाते रहेंगे.
ये थी कोलकाता शहर से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी. इसी तरह की और रोचक जानकारियां हम आपके लिए आगे भी लाते रहेंगे.
Tags:
FACTS