Akshay Kumar facts in hindi | अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य

akshay kumar facts hindi


Akshay Kumar facts in hindi : अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रहते है. अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर बैंकाक के होटल में काम करने से लेकर बॉलीवुड हीरो बनने तक का सफ़र अक्षय ने तय किया है. अक्षय मार्शल आर्ट्स के भी अच्छे खिलाडी है. इन्होने बॉलीवुड में एक्शन , कॉमेडी , नेगेटिव लगभग हर तरह के रोल किये है. इन्होने सामजिक मुद्दे पर बनी ऐसी फिल्मे जिनमे शायद ही कोई अभिनेता काम करना चाहेगा में भी सफलता हासिल की है. अक्षय सामाजिक कार्यो में भी योगदान दे रहे है.

Akshay Kumar facts in hindi | अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य


1. अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरिओम भाटिया है.

2.  इन्हें लोग अक्की , मैक , खिलाडी कहकर भी बुलाते है.

3. अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर ,पंजाब में 9 सितम्बर १९६७ पंजाब में हुआ था.

4. इन्हें वर्तमान में Canadian नागरिकता प्राप्त है.

5. अक्षय 3 साल की उम्र में Mumbai आ गए थे.

also read : disha patani facts in hindi

6. इनके पिता का नाम हरिओम भाटिया जोकि इंडियन आर्मी में सैनिक थे और बाद में अकाउंटेंट बन गए और माँ का नाम अरुणा भाटिया है.oer

7. इन्होने अपनी स्कूली पढाई डॉन बोस्को हिघ स्कूल , दार्जीलिंग और गुरु नानक खालसा कॉलेज से की.

8. ब्लैक बेल्ट होल्डर - मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग इन्होने बैंकाक जाकर ली. यहाँ इन्होने एक रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी भी की.

9.  इन्होने 2001 में सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से सादी कर ली.

10. अक्षय के दो बच्चे है बेटा आरव और बेटी नितारा.

11. इनके ख़ास दोस्तों में John Ahraham और Ajay Devgn शामिल है.

12. इन्हें पद्मश्री पुरस्कार के साथ साथ कई फिल्म फरे अवार्ड्स मिल चुके है.

13. इनकी पसंदीदा जगह Goa, Mauritius और Canada है जहाँ ये अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताना पसंद करते है.

14. इनके पसंदीदा अभिनेता “ अमिताभ बच्चन ” और पसंदीदा अभिनेत्री “ श्रीदेवी ” है.

15. अक्षय कुमार को खाने में पंजाबी खाना और thai green curry बहुत पसंद है.

also read : adah sharma facts in hindi

16. इन्होने खिलाडी टाइटल की आठ फिल्मे की है इसलिए इन्हें खिलाडी कुमार भी कहा जाता है.

17. फिट रहने के लिए ये सुबह 4 बजे उठते है और jogging, martial arts और boxing करते है.

19. फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत इन्होने 1991 में की लेकिन असली सफलता इन्हें 1992 में आई फिल्म खिलाडी से मिली.

20. वर्ष 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी जिसमे इन्होने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ काम किया ने अक्षय की comedy को खूब पसंद किया गया.

21. हाल में आई सामजिक मुद्दों पर बनी फिल्म टॉयलेट – एक प्रेम कथा और पैडमैन में भी अक्षय ने सफलता हासिल की है.

22. फिल्मो के अलावा ये सामजिक कार्य भी करते है इंडियन आर्मी की सहायता के लिए इन्होने फंड्स दिए है.

also read : jhanvi kapoor facts in hindi


Akshay Kumar facts in hindi | अक्षय कुमार के बारे में रोचक तथ्य
और नया पुराने