एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने | हिंदी मीडियम से पढाई करने वाले भी डॉक्टर बन सकते है

mbbs doctor kaise bane


MBBS Doctor kaise bane: आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स होंगे जिनका सपना होगा की वो डॉक्टर के रूप में अपना करियर बनाये. डॉक्टर के पेशे में आपको पैसा और सम्मान तोह मिलता ही है इसके साथ ही आप समाज सेवा का कार्य भी करते है. डॉक्टर को लोग भगवान् का दर्जा देते है क्यूंकि ये हमारा उपचार कर हमे नया जीवन देते है.

डॉक्टर बनने के लिए कौन से पढाई करे 

डॉक्टर बनने के लिए आपको पढाई में विशेष ध्यान देना होगा आपको science विषय में विशेष रूचि होनी चाहिए. दसवी कक्षा के बाद 12वी में आपको विज्ञान वर्ग (बायोलॉजी) विषय चुनना होगा. इसमें आपको physics, chemistry, biology (zoology & botany) विषय अनिवार्य रूप से पढने होंगे. इसके साथ ही आपको english विषय पर भी काफोई ध्यान देना होगा.

क्या हिंदी माध्यम से पढ़े स्टूडेंट्स डॉक्टर बन सकते है 

यदि आप स्टेट बोर्ड जैसे (UP Board) से पढाई कर रहे जहाँ अधिकतर बच्चे हिंदी माध्यम से ही पढाई करते ऐसे बच्चे भी डॉक्टर बन सकते है बस उन्हें अंग्रेजी विषय पर थोडा ध्यान देना होगा ऐसे छात्रों को अंग्रेजी विषय जरुर लेना चाहिए. क्यूंकि आगे की पढाई आपको इंग्लिश में ही करनी होगी.

NEET Exam 

12th पास करने के बाद आपको मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET में बैठ सकते है. इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको विशेष तैयारी की जरुरत है इसके लिए आप किसी कोचिंग संस्थान में प्रवेश ले सकते है या फिर ऑनलाइन और किताबो के मध्यं से self study कर भी तैयारी कर सकते है. नीट परीक्षा आल इंडिया लेवल पर होती है इसमें देश भर के लाखो बच्चे शामिल होते है. ये परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है.

प्रवेश परीक्षा के लिए कौन अप्लाई कर सकता है 

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए. 50% से कम अंक नहीं होने चाहिए (बदलाव संभव)

परीक्षा का पैटर्न 

फिजिक्स , केमिस्ट्री और जूलॉजी और बॉटनी विषय पर आधारित पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है. प्रत्येक विषय में 45 प्रश्न होते है कुल 180 प्रश्न (बदलाव संभव)

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश 

प्रवेश परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स की काउंसलिंग होती है जिसमे उनके अंक और पसंद के हिसाब से आपको मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.

एमबीबीएस की पढाई कितने वर्ष की होती है 

MBBS की पढाई में आपको कुल 5.5 साल लगते है इसमें 4.5 साल की पढाई और 1 साल की इंटर्नशिप होती है. पढाई पूरी करने पर आपको MBBS की डिग्री मिल जाती है और आप डॉक्टर बन जाते है. यदि आप चाहे तोह इसके आगे भी किसी ख़ास विषय में स्पेशलिस्ट यानी पोस्ट ग्रेजुएट की पढाई भी कर सकते है.

एमबीबीएस के बाद नौकरी 

एक एमबीबीएस डॉक्टर को किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छी जॉब मिल सकती है. यदि आप चाहे तोह खुद का क्लिनिक भी खोल सकते है. डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होते ये जब तक चाहे प्रैक्टिस कर सकते है. ये सबसे सिक्योर करियर है. डॉक्टरी की पढाई करने वाला कभी खाली नहीं बैठ सकता.

यदि आप भी भविष्य में डॉक्टर के रूप में करियर बनाना चाहते है तोह high school से ही पढाई पर विशेष ध्यान दे और अच्छे मार्क्स से बारहवी की परीक्षा पास करे जिससे आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा में बैठने और उसमे सफल होने से कोई ना रोक सके जिससे आपका डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो.
और नया पुराने