Kriti Sanon Biography : कृति सेनन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है इन्होने काफी कम समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. इन्होने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत हीरोपंती फिल्म से २०१४ में की थी. इस पोस्ट में हम इनके फ़िल्मी करियर और जीवन के बारे में बात कर रहे है.
कृती सेनन की जीवनी | Kriti Sanon Biography in Hindi
कृति सेनन का जन्म दिल्ली में 27 जुलाई 1990 को हुआ था. इनकी माँ का नाम गेट सेनन पिता का नाम राहुल सेनन और है. इनके पिता पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट है और माता जी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थी. इन्होने अपनी स्कूली पढाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की आगे की पढाई जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, नोइडा से इंजनियरिंग किया है. इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नुपुर है.कृति सेनन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में तेलुगु फिल्म से की थी. बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म 2014 में ही आई "हीरोपंती" थी इस फिल्म में इनके साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी थे. 2016 में रोहित शेट्टी की फिल्म "दिलवाले" में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में इनके सह कलाकार शाहरुख़ खान , काजोल और वरुण धवन थे. राबता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया ये फिल्म कुछ ख़ास चली नहीं. बरेली की बर्फी जिसमे इनके साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना थे ये फिल्म ठीकठाक रही.
कार्तिक आर्यन के साथ 2019 में आई फिल्म लुका छुप्पी ने अच्छा प्रदर्शन किया. २०२३ में साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ इनकी फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई इस फिल्म के डायलॉगों और धार्मिक भावनाओं को आहात करने के कारन जनता ने नकार दिया. इनकी कुछ अन्य फिल्मे अर्जुन पटियाला , हाउसफुल 4 और पानीपत है जिसमे इन्होने अभिनय किया है.
Kriti Sanon की फिल्मे
- हीरो पंती (2014)
- दिलवाले (2015)
- राबता (2017)
- बरेली की बर्फी (2017)
- लुका छुपी (2019)
- कलंक (2019)
- अर्जुन पटियाला (2019)
- हाउसफुल 4 (2019)
- पानीपत (2019)
- मिमी (2021)
- भेड़िया (2022)
- ganapath (2023)
- आदिपुरुष (2023)
- shehzada (2023)
Kriti Sanon Social Media
Instagram - @kritisanonfacebook - @kritisanon
twitter - @kritisanon
YouTube – not known
Also read :
image credit : instagram kriti sanon