Union Bank Cheque Book Online Apply कैसे करे

union bank cheque book apply

Union Bank of India में online Cheque book कैसे आर्डर करे

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कैसे आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) में ऑनलाइन चेक बुक आर्डर कैसे करते है. अभी तक आपको नयी चेक बुक जारी करने के लिए अपनी बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन करना पड़ता था लेकिन डिजिटल बैंकिंग के युग में अब आप ये काम इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे ही कर सकते है.

Union Bank Cheque Book Online Apply करने के लिए हम आपको दो तरीको के बारे में बताने जा रहे है.

1. Union Bank mobile banking app से cheque book apply करे

यदि आप यूनियन बैंक की mobile banking की सेवा का उपयोग करते है तोह आप इसके माध्यम घर बैठे ही ऑनलाइन नयी चेक बुक की रिक्वेस्ट भेज सकते है. चलिए देखते है मोबाइल बैंकिंग के द्वारा नयी चेक बुक रिक्वेस्ट कैसे भेजे.
  • सबसे पहले आप Union Bank Mobile banking app में अपन M-PIN डालकर login करे.
  • अब आप सामने दिख रहे "Banking" के option पर क्लिक करे.
  • बैंकिंग वाले option पर क्लिक करते ही आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे इसमें आप "Request to Bank" पर क्लिक करे.

  • इसके बाद "Request for Cheque book" पर क्लिक कर अपना account number चुने.
  • अगली स्टेप में आपको अपना "M-PIN" डालकर रिक्वेस्ट को submit कर देना है.
आपको successfully request submit का मेसेज दिखाई देगा. कुछ ही दिन में आपकी चेक बुक आपके घर पर आ जाएगी.

2. Union Bank net banking से cheque book apply करे

दोस्तों यदि आप यूनियन बैंक की नेट बैंकिंग की सेवा का इस्तेमाल करते है तोह इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से नयो चेक बुक रिक्वेस्ट भेज सकते है.

  • नेट बैंकिंग के माध्यम से चेक बुक रिक्वेस्ट भेजने के लिए यूनियन बैंक की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग में User ID और Password डालकर login करे.
  • Login करने के बाद सामने पेज पर दिख रहे "Request" option पर क्लिक करे.




  • रिक्वेस्ट पर क्लिक करते ही आपको "Cheque Book Request" का option दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे.
  • अगले स्टेप में आपको अपना account number select करना है और अपना address confirm करना है. उसके बाद Terms and Conditions पर टिक कर submit पर क्लिक कर देना है.
  • आपने अपनी Request successfully भेज दी है आपकी नयी चेक बुक आपके address पर एक महीने के अन्दर भेज दी जाएगी.

तोह दोस्तों देखा आपने Union Bank Cheque Book Online Apply करना कितना आसान और सुविधाजनक है अगर आप भी डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर रहे है इस सेवा का लाभ जरुर उठाये.


Union bank of India new cheque book request through mobile banking and net banking
और नया पुराने