बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक IFSC Code | BRKGB IFSC Code

brkgb ifsc code kya hai


BRKGB IFSC Code : इस पोस्ट में हम आपको बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (BRKGB) के IFSC Code की जानकारी देने वाले है. यदि आपका बैंक अकाउंट भी इस बैंक में है और आप अपनी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड जानना कहते है तोह ये पोस्ट आपके लिए ही है.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank IFSC Code

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड का उपयोग Real Time Gross Settlement (RTGS), National Electronic Funds Transfer (NEFT), Immediate Payment Service (IMPS) से फण्ड ट्रान्सफर में किया जाता है.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank IFSC Code एक 11 अंको का alphanumeric code होता है. इस कोड पहले 4 characters बैंक को प्रदर्शित करते है. पांचवा 0 (zero) होता ये future use के लिए होता है. आखिरी के 6 characters बैंक की ब्रांच को प्रदर्शित करते है.

BRKGB IFSC Code : BARB0BRGBXX

BRKGB IFSC Code | बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

  • Bank : Bank of Baroda
  • Branch : Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
  • IFSC Code : BARB0BRGBXX
  • MICR Code : 305647004
  • Address : Baroda Rajasthan Gramin Bank , Head Office , 1st Floor , City Plaza , Anasagar Circular Road , Vaishali Nagar , Ajmer - 305 004
  • District : Ajmer
  • State : Rajasthan

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आईएफएससी कोड आपकी पासबुक के पहले पेज जहाँ आपका अकाउंट नंबर और पता वगैरह लिखा होता छपा होता है आप वहां से भी इसे पता कर सकते है या फिर ऑनलाइन या ब्रांच से भी पता कर सकते है.

अपने बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए आपको अपने अकाउंट नंबर के साथ अपना IFSC code भी शेयर करना होता है. पैसा प्राप्त करने के लिए आपको ये दोनों चीजे भेजने वाले व्यक्ति को बतानी होगी तभी आपके खाते में पैसा ट्रान्सफर हो पायेगा.

तोह दोस्तों ये थी जानकारी Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank IFSC Code की उम्मीद है ये जानकारी आपके जरुर काम आई होगी.

Also read : BRKGB bank balance check number 


BRKGB IFSC Code. Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank IFSC Code.
और नया पुराने