Alia Bhatt facts in hindi : अलिया भट्ट एक मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेत्री है. इन्होने अपने बॉलीवुड फ़िल्मी करियर की शुरुआत करन जोहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर" से की थी. अलिया मशहूर फिल्म निर्माता - निर्देशक महेश भट्ट की बेटी है. अलिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में ही कर दी थी.
अलिया भट्ट को बॉलीवुड की सबसे खुबसूरत और आकर्षक अभिनेत्रीयों में भी गिना जाता है. इनके पास ब्रिटिश नागरिकता है क्यूंकि इनका जन्म ब्रिटेन में हुआ था. इन्होने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर जोकि इनसे उम्र में काफी बड़ा है से शादी की है इन दोनों की एक बेटी भी है. इस पोस्ट में हम आपको अलिया भट्ट से जुड़े रोचक तथ्य बताने वाले है.
2. इनके पिता महेश भट्ट जाने माने फिल्म निर्माता , निर्देशक और स्क्रीन राइटर है.
3. इनकी माँ सोनी राजदान ( अभिनेत्री ) जिन्होंने कई सीरियल और फिल्मो में काम किया है.
4. आलिया ने अपनी पढाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की.
5. पढाई में आलिया average स्टूडेंट थी लेकिन extra curricular एक्टिविटीज में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी.
6. अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत इन्होने बाल कलाकार के तौर पर 1999 में आई “ संघर्ष ” फिल्म से की जिसमे इन्होने प्रीती जिंटा के बचपन का रोल किया था.
also read : disha patani facts in hindi
7. इनकी एक बहन है जिसका नाम शाहीन है. पूजा भट्ट और राहुल भट्ट इनके सौतेले भाई बहन है.
8. इमरान हाश्मी और मोहित सूरी अलिया के cousin brother है और फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट इनके चाचा है.
9. फ़िल्मी खानदान से होने के बावजूद आलिया ने "Student of the year" मूवी के लिए 400 गर्ल्स के साथ ऑडिशन दिया जिसमे उनका सिलेक्शन इस शर्त पर हुआ की उन्हें अपना वजन कम करना होगा.
10. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मूवी के लिए इन्होने तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया.
11. आलिया परिणीती चोपड़ा को अपना सबसे बड़ा competitor मानती है.इनका nickname "aaloo" है.
12. आलिया को खाने में रबड़ी , चिकन , काजू शेक , फ्रेंच फ्राई ,पास्ता अन्य चीजे बहुत पसंद है.
13. आलिया सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर ट्वीट कम और अपने परिवार की एक्टिविटीज को फॉलो करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करती है.
14. आलिया ने हाईवे , हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया , बद्रीनाथ की दुल्हनिया , 2 स्टेट्स जैसी सफल फिल्मो में काम किया है.
15. फिट रहने के लिए आलिया जिम जाती है और योग भी करती है.एक्टिंग के अलावा आलिया को खाली समय में पेंटिंग करना और हैंडबॉल खेलना पसंद है.
16. इनकी शादी अभिनेता रणवीर कपूर से हुयी है.आवारा जानवरों के लिए काम करने वल्ली संस्था PETA से आलिया जुडी हुई है.
ये थे फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.
also read : jhanvi kapoor facts in hindi
also read : adah sharma facts in hindi
alia bhatt facts in hindi
अलिया भट्ट से जुड़े रोचक तथ्य | Alia Bhatt facts in hindi
1. आलिया भट्ट का जन्म मुंबई , महाराष्ट्र में 15 मार्च 1993 में हुआ था.2. इनके पिता महेश भट्ट जाने माने फिल्म निर्माता , निर्देशक और स्क्रीन राइटर है.
3. इनकी माँ सोनी राजदान ( अभिनेत्री ) जिन्होंने कई सीरियल और फिल्मो में काम किया है.
4. आलिया ने अपनी पढाई मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से की.
5. पढाई में आलिया average स्टूडेंट थी लेकिन extra curricular एक्टिविटीज में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी.
6. अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत इन्होने बाल कलाकार के तौर पर 1999 में आई “ संघर्ष ” फिल्म से की जिसमे इन्होने प्रीती जिंटा के बचपन का रोल किया था.
also read : disha patani facts in hindi
7. इनकी एक बहन है जिसका नाम शाहीन है. पूजा भट्ट और राहुल भट्ट इनके सौतेले भाई बहन है.
8. इमरान हाश्मी और मोहित सूरी अलिया के cousin brother है और फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट इनके चाचा है.
9. फ़िल्मी खानदान से होने के बावजूद आलिया ने "Student of the year" मूवी के लिए 400 गर्ल्स के साथ ऑडिशन दिया जिसमे उनका सिलेक्शन इस शर्त पर हुआ की उन्हें अपना वजन कम करना होगा.
10. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मूवी के लिए इन्होने तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया.
11. आलिया परिणीती चोपड़ा को अपना सबसे बड़ा competitor मानती है.इनका nickname "aaloo" है.
12. आलिया को खाने में रबड़ी , चिकन , काजू शेक , फ्रेंच फ्राई ,पास्ता अन्य चीजे बहुत पसंद है.
13. आलिया सोशल नेटवर्किंग साईट ट्वीटर पर ट्वीट कम और अपने परिवार की एक्टिविटीज को फॉलो करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करती है.
14. आलिया ने हाईवे , हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया , बद्रीनाथ की दुल्हनिया , 2 स्टेट्स जैसी सफल फिल्मो में काम किया है.
15. फिट रहने के लिए आलिया जिम जाती है और योग भी करती है.एक्टिंग के अलावा आलिया को खाली समय में पेंटिंग करना और हैंडबॉल खेलना पसंद है.
16. इनकी शादी अभिनेता रणवीर कपूर से हुयी है.आवारा जानवरों के लिए काम करने वल्ली संस्था PETA से आलिया जुडी हुई है.
ये थे फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.
also read : jhanvi kapoor facts in hindi
अलिया भट्ट का जीवन परिचय
- नाम : अलिया भट्ट
- पेशा : अभिनेत्री
- जन्म : 15 march 1993
- जन्मस्थान : मुंबई
- नागरिकता : ब्रिटिश मूल
- पिता का नाम : महेश भट्ट
- माता का नाम : सोनी राजदान
- पति का नाम : रणबीर कपूर
- बच्चे : एक
- पहली फिल्म : स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर
also read : adah sharma facts in hindi
Alia Bhatt's Films
- 1999 - Sangharsh
- 2012 - Student of the Year
- 2014 - Highway
- 2014 - 2 States
- 2014 - Humpty Sharma Ki Dulhania
- 2014 - Ugly
- 2014 - Going Home
- 2015 - Shaandaar
- 2016 - Kapoor & Sons
- 2016 - Udta Punjab
- 2016 - Ae Dil Hai Mushkil
- 2016 - Dear Zindagi
- 2017 - Badrinath Ki Dulhania
- 2018 - Welcome to New York
- 2018 - Raazi
- 2018 - Zero
- 2019 - Gully Boy
- 2019 - Kalank
- 2019 - Student of the Year 2
- 2020 - Sadak 2
- 2022 - Gangubai Kathiawadi
- 2022 - RRR
- 2022 - Brahmastra
- 2022 - Darlings
- 2023 - Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani