LIC agent job | एलआईसी बीमा एजेंट कैसे बने


LIC Agent Job : नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको एक बहुत ही अच्छे career आप्शन के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप अच्छा पैसा कमा सकते है. इस काम में आपको काम करने की जो आज़ादी मिलती है वो किसी नौकरी में नहीं मिल सकती. हम बात कर रहे है एलआईसी एजेंट की आपने शायद ये शब्द सुन रखा हो लेकिन क्या आपको इसकी पूरी जानकारी है अगर नहीं तोह आप हमारी पूरी पोस्ट पढ़े.

LIC agent job | एलआईसी बीमा एजेंट कैसे बने 

भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. एलआईसी की स्थापना साल 1956 को हुयी थी इसका हेड ऑफिस मुंबई , महाराष्ट्र में है. Insurance company की schemes को लोगो तक पहुचाना और उन्हें insurance policy कराने के लिए प्रेरित करने का काम एजेंटों का होता है. एल आई सी भी अपनी सेवाए लोगो तक पहुचाने के लिए agent बनती है. यदि आप पढ़े लिखे बेरोजगार है या extra income के लिए कोई दूसरा काम भी करना चाहते है तोह आप LIC agent बन सकते है.

एलआईसी बीमा एजेंट कौन बन सकता है एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको न्यूनतम दसवी या बारहवी पास होना चाहिए और आपकी 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए

LIC agent बनने के लिए अप्लाई कैसे करे 

भारतीय जीवन बिमा निगम (Life Insurance Corporation of India) का एजेंट बनने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप अपने निकट के LIC ऑफिस में इसके लिए संपर्क कर सकते है. आवेदन स्वीकार होने पर आपका प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है इस प्रशिक्षण में आपको एजेंट के कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी. training पूरी होने पर आपको एक exam भी देना होगा जिसमे सफल होने पर आपको नियुक्ति मिल जाती है.

LIC agent को कितना पैसा मिलता है 

एलआईसी बीमा एजेंट (LIC agent) को कमीशन मिलता है मतलब आप जितनी पालिसी करेंगे उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा ये commission प्रत्येक policy के आधार पर मिलता है.
LIC Agent के रूप में काम करने के फायदेअपने हिसाब से काम करने की आज़ादी आप जैसे चाहे part time या full time इस काम को कर सकते है.प्रत्येक insurance policy पर commission मिलता है मतलब जितनी ज्यादा पालिसी कराएँगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा.काम और अनुभव के आधार पर आगे चलकर आप विकास अधिकारी भी बन सकते है.

तोह दोस्तों यदि आपकी भी LIC agent के रूप में काम करने में रूचि है तोह आप इसके लिए आवेदन कर सकते है किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम एल आई सी कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

इन्हें भी देखे :-
और नया पुराने